एक सप्ताह बाद खाली हाथ लौटी अमरावती पुलिस

7 दिन से उत्तर प्रदेश में डेरा डाले थे राजापेठ पुलिस

* मामला पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी देने का
अमरावती/दि.28 पूर्व सांसद नवनीत राणा को जाने से मारने की धमकी देने के मामले में उत्तर प्रदेश गई पुलिस की टीम सात दिन तक जांच करने के बाद बिना किसी ठोस सुराग के वापस लौट आई है. पुलिस मुख्य आरोपी का मोबाईल नंबर आखिर तक ट्रेस नहीं कर पाई, जिससे जांच को बडा झटका लगा हैं.
जानकारी के मुताबिक रविवार 18 जनवरी की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पर एक अज्ञात मोबाईल नंबर से कॉल कर पूर्व सांसद नवनीत राणा को बाबा सिध्दकी की तरह हाल करने की धमकी दी गई थी. धमकी भरा फोन आने के बाद राजापेठ पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए राजापेठ पुलिस की एक विशेष टीम जांच के लिए मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश रवाना की गई. पुलिस ने खासतौर पर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में संदिग्ध ठिकानों पर छानबीन की, लेकिन कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा. जिसे लेकर पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पडा. पुलिस का कहना है की मामले की जांच अभी जारी है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस जांच कें यह बात स्पष्ट हुई है कि धमकी भरा फोन अमरावती क्षेत्र से ही पुलिस कंट्रोल रूम पर किया गया था. हालांकि आरोपी द्बारा बाद में छोडे गए मैसेज में दो अन्य मोबाईल नंबर दिए गए थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि संबंधित व्यक्ति के उत्तर प्रदेश से भी संपर्क हो सकते हैं.

* दोनों संदिग्ध घर से लापता
धमी देने के बाद आरोपी ने पुलिस कंट्रोल को एक मैसेज भी भेजा था, जिसमें दो अज्ञात मोबाईल नंबर लिखे थे. इन्हीं नंबरों के आधार पर राजापेठ पुलिस उत्तर प्रदेश के दीपा पुलिस थाना अंतर्गत एक गांव पहुंची वहां जांच में सामने आया कि दोनों संदिग्ध व्यक्ति विशेष समुदाय से संबंधित हैं और अपने घरों से लापता है. पुलिस ने उनके परिजनों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी एकत्र की है. हालांकि मुख्य धमकी देनेवाले नंबर को ट्रेस न कर पाने के कारण पुलिस को फिलहाल खाली हाथ लौटना पडा था.

Back to top button