नदी जोडों में अमरावती को मिलें अधिक लाभ

संजय खोडके की सदन में मांग

* पश्चिम विदर्भ हेतु बनाएं समिति
* विदर्भ बोर्ड का फंड कैरीआन करें
अमरावती/ दि. 16 – विधायक संजय खोडके ने पश्चिम विदर्भ के पिछडेपन को दूर करने के वास्ते वैनगंगा- नलगंगा नदी जोडो परियोजना में अमरावती संभाग को अधिकाधिक लाभ दिलाने की मांग उठाई. विधान परिषद में ध्यानाकर्षण के जरिए खोडके ने विदर्भ विकास बोर्ड की निधि लैप्स न करते हुए कैरीऑन की व्यवस्था की मांग रखी.
खोडके ने पावस सत्र में आज कहा कि विदर्भ के सिंचाई, उद्योेग, जलापूर्ति के बैकलॉग को दूर करने के लिए ही वैनगंगा-नलगंगा नदी जोडो परियोजना तैयार की गई है. इस परियोजना का अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा चार जिलों को अधिकाधिक लाभ दिलाने की दृष्टि से डिजाइन होना चाहिए और वही क्रियान्वित होना चाहिए. खोडके ने कहा कि अमरावती संभाग की प्रति व्यक्ति आय राज्य मेंं सबसे कम है. इसलिए यहां का पिछडापन दूर करने नदी जोडो परियोजना का अधिकाधिक हिस्सा अमरावती विभाग को दिया जाए.
खोडके ने सदन में अमरावती संभाग के काफी पीछे रहने का ब्यौरा आंकडों सहित दिया. उन्होंने सदन को बताया कि विकास बोर्ड की स्थापना का उद्देश्य क्षेत्र की प्रगति के साथ- साथ बैकलॉग दूर करना रहा है. ऐसे में बोर्ड को आवंटित फंड को कैरीऑन करने की सुविधा देने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि संभाग का अनुशेष दूर करने के लिए सिंचाई, सडक, पानी, बिजलीा, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा सभी क्षेत्र में काफी प्रयास करने हैं. ऐसे में समिति गठित कर काम किया जाए तो बेहतर रहेगा.

Back to top button