आज अमरावती उपज मंडी रही बंद
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन के बाद मंडी प्रशासन ने लिया फैसला

अमरावती/दि.29- राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार का 28 जनवरी को बारामति में विमान हादसे में निधन हो गया. इस घटना के बाद संपूर्ण राज्य में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है. बुधवार 28 जनवरी को अमरावती शहर समेत जिले के सभी सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झूका रहा और कामकाज भी बंद रखे गए. इस घटना के बाद अमरावती के कृषि उत्पन्न बाजार समिति में भी आज गुरूवार 29 जनवरी को मंडी का कामकाज पूरी तरह बंद रखा गया है.
अमरावती उपजमंडी प्रशासन ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए गुरूवार 29 जनवरी को मंडी का संपूर्ण कामकाज बंद रखने का निर्णय बुधवार को ले लिया था. बुधवार 28 जनवरी को दोपहर से ही मंडी के व्यापारी, पदाधिकारी और किसानों ने मंडी में पहुंचकर सभी व्यवहार रोक दिए थे. स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक दिवंगत नेता के सार्वजनिक जीवन में दिए गए योगदान को सम्मान देने के लिए यह फैसला लिया गया. आज सुबह से ही अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति बंद रही.