अमरावती का जीतेश जाएगा ऑस्ट्रेलिया
फिर मिली टी- 20 टीम में जगह

* 5 मुकाबले होने हैं कंगारूओें से
अमरावती/दि.4 – अमरावती के विकेट कीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को ऑस्ट्रेलिया जानेवाली भारतीय टी- 20 टीम में शामिल किया गया है. जिससे क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष देखा जा रहा है. हालांकि अमरावती के खेल प्रेमी थोडे आशंकित भी है. एशिया कप में भी भारतीय दल में शामिल किए गए जीतेश को मैदान में उतरने का अवसर ही नहीं मिला था. किंतु इस बार कंगारूओं से होने जा रहे पांच मुकाबलों में जीतेश को अवश्य मौका मिलने की संभावना जानकार बता रहे हैं. जीतेश आक्रमक बल्लेबाज है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. आगामी 19 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया प्रस्थान करनेवाली टी- 20 टीम इस प्रकार है-
सूर्यकुमार यादव कप्तान, अभिषेक शर्मा, शुमन गील उपकप्तान, तिलक वर्मा, नितेश रेडडी , शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा विकेट किपर, वरूण चक्रर्वती, जसप्रीत बुमराह, अर्षदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिह, वॉशिंगटन सुंदर





