अमरावती को मिलेगा नया महापौर 30 को

आरक्षण ड्रॉ के बाद अब चुनाव में आयी गति

* चुनावी कार्यक्रम व पहली सभा की तिथि हुई तय
* निगमायुक्त के पत्र के बाद विभागीय आयुक्त के आदेश
* आज से 27 तक नामांकन प्रक्रिया
अमरावती/दि.24 – गुरूवार 22 जनवरी को अमरावती मनपा के महापौर पद के लिए आरक्षण ड्रॉ में पद ओपन प्रवर्ग के लिए निकलने के बाद दूसरे ही दिन मनपा प्रशासन ने इससे संबंधित तैयारी शुरू कर दी. निगमायुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने पहली विशेष सभा की तारिख और पिठासीन अधिकारी के संबंध में विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल को शुक्रवार 23 जनवरी को पत्र भेजा. इसके तुरंत बाद विभागीय आयुक्त ने शुक्रवार 30 जनवरी को सुबह 11 बजे महापौर और उपमहापौर चुनाव के लिए विशेष सभा आयोजित करने के निर्देश जारी किए.
अमरावती मनपा की चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब महापौर और उपमहापौर के चुनाव की गतिविधियां प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है. चुनाव प्रक्रिया के लिए विशेष सभा बुलाने की अनुमति मांगनेवाला पत्र निगमायुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल को शुक्रवार 23 जनवरी को भेजा था. उस पत्र पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विभागीय आयुक्त ने मनपा के महापौर व उपमहापौर पद के चुनाव के लिए शुक्रवार 30 जनवरी को सुबह 11 बजे विशेष सभा आयोजित करने के निर्देश दिए. इस विशेष सभा के लिए पिठासीन अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी आशीष येरेकर की नियुक्ति की गई हैं.

* आज से नामांकन प्रक्रिया
महापौर व उपमहापौर चुनाव के लिए सभा की तिथि घोषित होने के बाद अब नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम भी तय कर दिया गया हैं. इसके मुताबिक शुक्रवार 24 जनवरी से मंगलवार 27 जनवरी की शाम 5.30 बजे तक इच्छूक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद सभा के दिन जांच और नामांकन वापिस लेनेे की प्रक्रिया होगी. सभा सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद आधे घंटे में दोनों प्रक्रिया पूरी की जाएगी. पश्चात सुबह 11.30 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. महापौर पद के आरक्षण ड्रॉ के मुताबिक अमरावती का महापौर पद ओपन प्रवर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. इस सभा में पिठासीन अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी उपस्थित रहेेंगे. उनकी देखरेख में महापौर और उपमहापौर पद के चुनाव और पदग्रहण प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस विशेष सभा के बाद प्रत्येक आमसभा में पिठासीन सभापति के रूप में महापौर और निगमायुक्त की उपस्थिति रहेगी. इन दोनों की देखरेख में स्थायी समिति सभापति और विषय समिति सभापति पदों की चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी. भाजपा और वायएसपी मित्र दल सत्ता स्थापित करने के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं एनसीपी (अजीत पवार), कांग्रेस, शिंदे सेना और उध्दव ठाकरे गुट भी इसके लिए मोर्चा बंदी कर रहा हैं.

Back to top button