‘नशामुक्त अमरावती’ के लिए पुलिस के साथ दौडे अमरावती के युवा
ऑपरेशन वाईप आउट अभियान के तहत शहर पुलिस की तरफ से मैरेथॉन का सफल आयोजन

अमरावती /दि. 18 – मादक पदार्थ को शहर से नष्ट करने के लिए पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के निर्देश पर शहर में ऑपरेशन वाईप आउट अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रविवार 17 अगस्त को 5 किलो मीटर मैरेथॉन का आयोजन किया गया था. इस मैरेथॉन में पुलिस आयुक्त सहित सभी पुलिस अधिकारी, जवान और करीबन 300 से 400 युवा शामिल हुए. शहर की युवा पीढी सहित जनता में मादक पदार्थ सेवन के कारण होनेवाले दुष्परिणाम बाबत जनजागृति करने का मकसद सामने रख यह मैरेथॉन ली गई.
शहर पुलिस आयुक्तालय के कवायत मैदान से रविवार 17 अगस्त को सुबह 7 बजे के दौरान मैराथॉन स्पर्धा की शुरूआत हुई. पश्चात करिबन सवा घंटे तक उसी मैदान पर 5 किमी की दौड पूर्ण कर मैरेथॉन का समापन हुआ. इस समय शहर के 300 से 400 युवक, युवति व अन्य धावकों ने स्वस्फुर्ति से सहभाग लिया था. इस मैरेथॉन के आयोजन के कारण नागरिकों में मादक पदार्थ के सेवन के कारण होनेवाले दुष्परिणाम बाबत जनजागृति करने में सहायता हुई. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया की संकल्पना से यह मैरेथॉन आयोजित की गई थी. इस मैरेथॉन में पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे, रमेश धुमाल समेत सहायक आयुक्त शिवाजीराव बचाटे, संजय खताले, कैलाश पुंडकर, सभी थानेदार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया था. शुरूआत में पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल ने सभी स्पर्धकों का स्वागत किया. पुलिस बैंड की तरफ से राष्ट्रगित व महाराष्ट्र गीत के साथ स्पर्धा का समापन हुआ. आगामी समय में भी पुलिस आयुक्तालय की तरफ से जनजागृति पर उपक्रम चलाकर और उसमें नागरिकों का समावेश कर जनजागृति की जानेवाली है. दुसरी तरफ क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण और उन्हें दल द्बारा तथा आयुक्तालय के सभी थानेदारों द्बारा आयुक्तालय परिसर में मादक पदार्थ को नष्ट करने और शहर को नशामुक्त करने के लिए प्रयास किए जानेवाले है.





