अमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का ’कांग्रेस छोडो अभियान’

विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमि पर ‘कांग्रेस’ को बडा झटका

* बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने लिया ’प्रहार’ में प्रवेश
अचलपुर/दि.4– ऐन विधानसभा चुनाव के मौके पर अचलपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बडी संख्या में प्रहार जनशक्ति पार्टी में प्रवेश लेने पर कांग्रेस पार्टी को जोर का झटका धिरे से लगा है. कांग्रेस उम्मीदवार बबलू देशमुख के अडियल रवैये की वजह से कार्यकर्ताओं का अपमान किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोडो अभियान की शुरूआत की. जिसका फायदा प्रहार जनशक्ति के संस्थापक व उम्मीदवार बच्चू कडू को होता दिखाई दे रहा है.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अच्छी खासी रणनीति बनाई थी. कार्यकर्ताओं में भी एकजूटता दिखाई दे रही थी. जिलाध्यक्ष बबलु देशमुख का इसमें किसी भी तरह का योगदान नहीें था. उनकी हुकुमशाही वृत्ती से कांग्रेस के स्वाभिमानी कार्यकर्ताओं का अपमान हो रहा था. बबलू देशमुख व्दारा निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही थी और चापलुस कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिया जा रहा था. जिससे नाराज स्वाभिमानी कार्यकर्ताओं ने बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी का दामन थामा.
लोकसभा चुनाव में बबलू देशमुख ने विरोधी पार्टी के उम्मीदवार का काम किया. ऐसा आरोप भी उन पर लगा था. शाम मानव ने भी बबलू देशमुख को भाजपा का स्लीपर सेल कहा था. पिछले दो दिनों पूर्व कुरलपूर्णा, बोरगांव मोहना, बोपापुर, राजना, निरुल, घाटलाडकी, करजगांव, शिरजगांव, परसोडा, चांदुर बाजार, शिरजगांव बंड, सरफाबाद, भूगांव, बोरगांव, अचलपुर, परतवाडा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कांग्रेस छोडकर बच्चू कडू की बैट थामते हुए बच्चू कडू को अपना समर्थन दिया. बबलू देशमुख के मगरूर स्वभाव की वजह से और भी अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की प्रहार में जाने की संभावना जताई जा रही है.

कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए
सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए. बबलू देशमुख चुनाव के वक्त दलित और मुस्लिम मतदाताओं का इस्तेमाल करते हैं और चुनाव होते ही उन्हें छोड़ देते हैं. मुस्लिम कार्यकर्ताओं की हमेशा ही उपेक्षित रखा जाता है. बबलू देशमुख की इस कार्य प्रणाली से परेशान होकर कांग्रेस पार्टी को हमेशा-हमेशा के लिए छोड दिया है. बबलू देशमुख को कार्यकर्ताओं की नाराजगी महंगी पडेगी. ऐसा जमापुर, चांदुर बाजार स्थित कांग्रेस से प्रहार में प्रवेश लेने वाले कार्यकर्ता जफीर भाई ने कहा.

बच्चू कडू सभी को देते है आदर और सम्मान
प्रहार जनशक्ति पार्टी के बच्चू कडू हमेशा ही सभी को आदर और सम्मान देते है. पिछले अनेक वर्षो से कांग्रेस में निष्ठा व स्वाभिमान के साथ हम लोग कार्य कर रहे हैं. किंतु जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख व्दारा पक्ष निष्ठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं. ऐसा आरोप युवक कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष तथा अनुसूचित जाती जमाती सेल के चांदुर बाजार तहसील अध्यक्ष व पूर्व उपसरपंच शैलेश निरगुणे ने लगाया और साथ ही यह भी कहा कि बच्चू कडू एकमेव नेता है जो संपूर्ण महाराष्ट्र पर भारी है. वे हमेशा सभी को आदर और सम्मान देते हैं. उनके दिए गए शब्दों को कीमत है. इसीलिए मैंने कांग्रेस छोडकर प्रहार में प्रवेश लिया है.

Related Articles

Back to top button