आखिरकार विद्यापीठ की बीएड अभ्यासक्रम की परीक्षा की तिथि बढाई गई
नेट-सेट देना आसान, 24 जून से 3 जुलाई के दौरान नियोजन
अमरावती/दि.22- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की बीएड अभ्यासक्रम की परीक्षा विद्यार्थी और पालकों की मांग के मुताबिक 24 जून से 3 जुलाई की कालाविधी में ली जाने वाली है. इस कारण उन्हें नेट-सेट परीक्षा देना आसान होनेवाला है.
विद्यार्थियों ने प्र. कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर को ज्ञापन देते हुए बीएड परीक्षा की तिथि में बदलाव करने की मांग की थी. इस निमित्त परीक्षा विभाग ने सुधारित टाइमटेबल घोषित किया. इस नए निर्णय के कारण बीएड और नेट-सेट दोनों परीक्षा देते आ सकेगी.
* अकोला की परीक्षा 30 व 31 मई को
अकोला में कुछ दिन पूर्व तनाव निर्माण हुआ था. जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक संचारबंदी रहने से अकोला के केंद्रों की 15 मई को परीक्षा स्थगित की गई थी. लेकिन यह परीक्षा 30 व 31 मई को उसी परीक्षा केंद्र पर नियोजित समय के मुताबिक ली जानेवाली है. परीक्षा केंद्र पर उसके मुताबिक सूचित किया गया है.
* वरिष्ठों के पास प्रस्ताव रखा गया था
विद्यार्थियों की मांग के मुताबिक बीएड अभ्याक्रम की परीक्षा तिथि में बदलाव करने के लिए वरिष्ठों के पास प्रस्ताव रखा गया था. पश्चात निर्णय लिया गया है. 24 जून से 3 जुलाई की कालाविधि में बीएड अभ्याक्रम परीक्षा का नियोजन किया जाने वाला है.
– मोनाली तोटे,
प्रभारी संचालक परीक्षा व मूल्यांकन मंडल