अमरावती

आधार फाउंडेशन को गाडगे बाबा पुरस्कार

कुलगुरु डॉ. येवले ने कहा सभी तक पहुंचे विचार

अमरावती /दि.21– संत गाडगे बाबा तथा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के विचार सभी तक पहुंचने चाहिए. यह अभिलाषा कुलगुरु डॉ.प्रमोद येवले ने व्यक्त की. वे संगाबा अमरावती विवि द्वारा दिये जाते श्री संत गाडगे बाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार प्रदान कर रहे थे. यह पुरस्कार इस वर्ष आधार फाउंडेशन को दिया गया. अध्यक्ष प्रदीप बाजड ने पुरस्कार स्वीकार किया. नागोरावजी मेटकर की पावन स्मृति में यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है. इस समय दानकर्ता के प्रतिनिधि और विद्यापीठ प्रबंध परिषद के सदस्य डॉ. वी. एम. मेटकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, संत गाडगे बाबा अध्यासन केंद्र के संयोजक दिलीप काले उपस्थित थे.

* बढ गई जिम्मेदारी
आधार के अध्यक्ष एवं पूर्व नगरसेवक प्रदीप बाजड ने कहा कि, गाडगे बाबा की प्रेरणा से ही समाजकार्य का व्रत आरंभ किया है. एक यात्रा के दौरान मेलघाट के लोगों की दयनीय दशा देखने के बाद लिया गया सेवा का व्रत आज तक शुरु है. यह पुरस्कार मिलने से अब दायित्व बढ गया है. बाजड ने विद्यापीठ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं पुरस्कार हेतु एकत्र होने वाली निधि के लिए पुरस्कार की 10 हजार की राशि कुलगुरु को सौंप दी. संचालन विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर ने किया. प्रस्तावना कुलसचिव डॉ. देशमुख ने रखी. विद्यापीठ प्रबंधन परिषद के सदस्य डॉ. प्रवीण रघुवंशी, डॉ. एच. एम. धुर्वे, एड. यदूराज मेटकर व अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button