आधा वेतन देने की वजह से सर्वीस मैनेजर पर कातिलाना हमला
हमलावर मैकेनिक की पुलिस कर रही तलाश बडनेरा रोड के हुंडई शोरुम की घटना
प्रतिनिधि/ दि.२१ अमरावती– कोरोना महामारी के लॉकडाउन काल में लोग बेरोजगार हो चुके है. कई लोगों के घर भुखमरी की नौबत निर्माण हुई है. ऐसे में बडनेरा रोड स्थित हुंडई कार शोरुम में कार्यरत मैकेनिक को आधा ही वेतन देने के कारण निर्माण हुए विवाद पर कंपनी के सर्वीस मैनेजर पर चाकू से कातिलाना हमला कर दिया. यह घटना कल सोमवार की दोपहर घटी. घटना को अंजाम देने के बाद मैकेनिक फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. शुभम कारणकर (२४, गोपालनगर) यह बडनेरा रोड स्थित हुंडई कार के शोरुम में मैकेनिक के रुप में काम करता था. तिलकचंद प्रभाकर काकडे (कठोरा रोड) यह घायल सर्वीस मैनेजर का नाम है. लॉकडाउन के दिनों में कई लोगों को वेतन तक नसिब नहीं हो पा रहा है. हुंडई शोरुम में काम करने वाले कर्मचारियों लॉकडाउन के समय आधा ही वेतन दिया गया था, लेकिन शुभम इस बात से सहमत नहीं था. कंपनी से पूरा वेतन लेने के बाद भी कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं दिया, इस बात से नाराज होकर शुभम सोमवार की दोपहर शोरुम में गया और मैनेजर तिलकचंद से वेतन को लेकर बात कर रहा था. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया तब शुभम ने आपा खोते हुए अपने पास से चाकू निकालकर सर्वीस मैनेजर तिलकचंद के कमर व पीट पर दो सपासप वार कर दिए. जिससे तिलकचंद खून से लतपत होकर जमीन पर जा गिरा. यह देखकर शुभम वहां से भाग निकला. तिलकचंद को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही बडनेरा पुलिस घटनास्थल पहूंची. सर्वीस मैनेजर की शिकायत पर शुभम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.