अमरावती

आषाढी एकादशी पर फराल का वितरण

धामणगांव रेलवे-/ दि. 30  आषाढी एकादशी पर हजारों वारकरी विठ्ठल रूक्मिणी के दर्शन के लिए उत्सुक रहते है. गुरूवार आषाढी एकादशी के दिन जल सेवाभावी ग्रुप की ओर से नागपुर-पंढरपुर एक्सप्रेस से जानेवाले वारकरियों को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर 5 हजार राजगिरा लडडुओं का वितरण किया गया. आषाढी एकादशी के दिन उपवास करने की परंपरा है. इसलिए फराल वितरण के उपक्रम में हरीश भुतडा , लक्ष्मीनारायण चांडक, राधेश्याम पनपालिया, प्रकाश राठी, गजानन पनपालिया, सुरेश लोया, चंद्रकांत मलकान, गोविंद भुतडा, छेदीलाल कनोजिया, रत्नमाला राठी, सारिका पनपालिया, श्रध्दा पनपालिया, कृष्णा पनपालिया, माला मडावी, रीता राठी, तेजस्विनीकाले, सीमा काले, विशाखा सोनवणे, लता गांधी उपस्थित थे. प्रेमचंद मुंधडा, प्रदीप मुंधडा, अनिल नक्षणे, प्रमोद कुचेरिया, अनिल गुप्ता, सूरज परसोने, अशोक पनपालिया, ओमप्रकाश भुतडा, अजय राठी, श्यामसुंदर राठी, दामोदर भट्टड, हरगोविंद मूुुंधा, राधेश्याम मुंधडा, गोगटे, भीमराव देशमुख, अजय केला, ओमप्रकाश गुप्ता, सिध्देश छांगानी, पवन पनपालिया, रम्मु गुप्ता, राजू ओझा, आशीष रॉय, माधवभैया, लाला शर्मा, प्रवीण तितरे, अनिल भेागे, प्रवीण भोगे, संदीप रोकडे, प्रदीप गांगुर्दे, सुरेंद्र टेंभरे, राजेश पवार, निलेश भट्टड, राहुल मुंधडा, यश छांगानी, मोनू राय ने सराहनीय सहयोग दिया.

 

Related Articles

Back to top button