अमरावती

उत्तम नगर व बेनोडा परिसर में अनियमित व असमय जलापूर्ति

नागरिकों को हो रही परेशानी

* आजाद समाज पार्टी ने मजीप्रा को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि. 7– शहर के उत्तम नगर व बेनोडा परिसर के नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड रहा है. उक्त दोनो क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति की जाए, इस मांग को लेकर यहां के नागरिकों ने आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में मजीप्रा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, प्रभाग क्र. 27 अंतर्गत आने वाले उत्तम नगर में नल का पानी पहले की तरह शाम के समय 6 बजे छोडा जाए, साथ ही प्रभाग 12 में नल से पानी हमेशा की तरह सुबह 7 बजे छोडा जाए. प्रभाग 27 मेें असमय जलापूर्ति की जा रही है. देर रात 12 बजे के बाद नल छोडे जा रहे है. यहीं स्थिति प्रभाग 12 बेनोडा में दिखाई दे रही है. जिसके कारण नागरिकों को परेशानी हो रही है. उत्तमनगर व बेनोड परिसर वासियों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने तथा पूर्व समय पर नल का पानी उपलब्ध कराने की मांग आजाद समाज पार्टी ने करते हुए मनपा अधिकारियों को तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है. ज्ञापन देते समय सुप्रिया खोब्रागडे, वीर वहारे, आशीष गोंडणे, संदेश सोनोने, सनी गोंडाणे, राखी बनकर, सुनीता कानोडे, संगीता पांडुरकर, गंगा गोंडाने, स्वाति ढबाले, सुधा सूर्यवंशी, कीर्ति गणवीर, शशि साबले, विनोद येलकर, समीर इंगोले, शुभम जोंधले, राहुल गडलिंग, आम्रपाली बोरकर मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button