अमरावती

‘गोपाला-गोपाला देवकी नंदन गोपाला…’ के जयघोष से गूंज उठी नागरवाडी

संत गाडगेबाबा जयंती महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया

चांदूर बाजार/दि.24 – श्री क्षेत्र नागरवाडी में कर्मयोगी संत गाडगेबाबा जयंती महोत्सव बडे उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर ‘गोपाला-गोपाला देवकी नंदन गोपाला…’ भजन से नागरवाडी ग्राम गूंज उठा.
विधायक बलवंत वानखडे तथा संस्था के संचालक बापूसाहब देशमुख के हाथो संत गाडगेबाबा की मूर्ति का पूजन व माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. इस अवसर पर परिसर क हजारों गरीब, जरुरतमंद आदिवासी बंधुओं को अन्नदान व वस्त्रदान किया गया. यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नवनिर्मित भक्तनिवास इमारत का लोकार्पण विधायक बच्चू कडू के हाथों किया गया. प्रमुख रुप से संत गाडगेबाबा की संकल्पना की नागरवाडी इंद्रभवन की शुरु रही प्रक्रिया सही मायने में प्रेरणादायी है. हमारा भी इस सेवाकार्य को हमेशा सहयोग रहेगा, ऐसा विधायक बच्चू कडू ने कहा.
इस श्रृंखला में प्रा. श्याम वानखडे का लोकजागर हरिकीर्तन का कार्यक्रम हुआ. अंत में संचालक बापूसाहब देशमुख ने ‘गोपाला-गोपाला देवकी नंदन गोपाला…’ की धुन गाकर भक्तगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में व्यवस्थापक प्रशांत देशमुख, डॉ. दिलीप काले, सागर देशमुख, कुणाल देशमुख, प्रकाश महात्मे, गजानन जवंजाल, सुखदेव भूतडा, प्रहार संगठक मंगेश देशमुख, सुनील मोहोड, अमोल शलके, सुकदास गाडेकर आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button