* उपजिला अस्पताल में दस पर उपचार जारी
परतवाड़ा/अचलपुर/दि.21-: दिन के समय रखे गए तेरहवी भोजन को शाम के वक्त खाने के कारण दूसरे दिन सुबह अनेक लोगो को विषबाधा होने की जानकारी तहसील के चमक गावं से मिली है.कल 20 मार्च,रविवार को इस हादसे की जानकारी मिली.विषबाधा से पीड़ित कुल 14 लोगो को उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.इसमे से चार लोगों की हालत चिंताजनक होने से उन्हें इरविन अस्पताल अमरावती रेफर किया गया.रेफर किये मरीजो में दो बालको का समावेश है.
अचलपुर तहसील के चमक में 19 मार्च के दिन हरिभाऊ चरोडे की तेरहवीं का कार्यक्रम था.तेरहवीं में मेहमानों के अलावा बड़ी संख्या में गावं के नागरिक उपस्थित थे.दिन में रखे इसी भोजन को अनेक लोगो ने शाम के वक्त ग्रहण किया था. दूसरे दिन रविवार की सुबह ही अनेक लोगो को उल्टियां होने लगी.लोगो ने दिनभर इस बात की ओर ध्यान नही दिया.जब पीड़ा बढ़ने लगी तब शाम साढ़े छह बजे के दौरान लोगो ने उपजिला अस्पताल की ओर दौड़ लगाई.इसमे चार नागरिको की तबियत गंभीर होने से उन्हें इरविन अस्पताल रवाना किया गया. निर्मला बुरंगे, प्रल्हादराव जाणे,गोपाल चरोडे,शिला हरि चरोडे गंभीर रुग्ण के नाम बताए जाते है. स्वास्थ्य विभाग के लोग गंभीर पीड़ितों की तबियत पर बारीकी से नजर रखे हुए है.
-निजी अस्पताल में गए अनेक लोग-:विषबाधा पीड़ितों में से अनेक लोग निजी अस्पताल में अपने इलाज के लिए भर्ती होने की भी जानकारी मिली है.उपजिला में उपचार के लिए पहुंचे रुग्णों ओर डॉ दीपक मुख्ये,डॉ प्रसन्नकुमार सुदाम,डॉ दीपाली जाधव,डॉ शैलेश देवकर द्वारा उपचार किया गया.अन्न और भोजन से विषबाधा होने के कारण लगातार उल्टियां होने की बात डॉक्टरों ने कही है.
-उपजिला अस्पताल में दस भर्ती किये-:स्थानीय अचलपुर उपजिला अस्पताल में दिनेश बुरंगे, योगश्री दिनेश बुरंगे,रमेश जानराव इंदुरकर,मंगला श्रीकृष्ण चरोडे,श्रीकृष्ण चरोडे,गंगाबाई आनंदराव बहुरूपी,निर्मला बुरंगे,ललिता विनोद चरोडे, स्नेहा विनोद चरोडे,सुषमा गोवर्धन चरोडे, गजानन देवीदास चरोडे,स्वस्तिक दिनेश बुरंगे इन लोगो को इलाज हेतु भर्ती करवाया गया है.