जिला प्रशासन जनता की भावना को समझे -धनजंय देशमुख
प्रतिनिधि/दि.२२
अमरावती– कोविड-१९ के नाम पर जिला प्रशासन ही नहीं बल्कि राज्य के सभी सरकारी कार्यालय जनता को असहाय करनेवाले नियम लगाकर कोरोना की दहशत फैलाकर जनता को लूट रहे है. किंतु उनके अधिकार में आनेवाले काम न करते हुए उन्हें मानसिक रूप से छला जा रहा है,ऐसा प्रतिपादन सत्याग्रह फोरम के प्रदेशाध्यक्ष धनंजय मुंडे ने प्रसिध्दि पत्र द्वारा व्यक्त किया.
धनजंय मुुंडे ने आगे कहा कि सामान्य नागरिक का सरकारी कार्यालय में शोषण किया जा रहा है. चाहे वह जिलाधिकारी कार्यालय में या फिर पुलिस अधीक्षक या मनपा आयुक्त इन सभी अधिकारियों ने कहर ढा रखा है. सामान्य नागरिक इन बड़े अधिकारियों के पास तब ही जाता है जब उनका काम नहीं हो पाता, ऐसी परिस्थिति में अधिकारी उन सामान्य नागरिको से मिलते भी नहीं और १० फूट की दूरी से ही उन्हें टाल देते है. कुछ सामाजिक संगठना के कार्यकर्ता अगर निवेदन देने के लिए जाते है तब दो या तीन कार्यकर्ताओं को ही अनुमति दी जाती है. जबकि राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के लिए संख्या बल की मर्यादा नहीं होती. जिला प्रशासन राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अलग ट्रीटमेंट देते है और सामान्य जनता को अलग यह सब बंद होना चाहिए, ऐसा स्पष्ट मत सत्याग्रह फोरम के प्रदेशाध्यक्ष धनजंय देशमुख ने प्रसिध्दि पत्र द्वारा व्यक्त किया.