अमरावती

दो बैलों का शिकार, बछडे को किया घायल

चिखलदरा परिसर में बाघ की दहशत

चिखलदरा-/ दि.7  परिसर में एक स्थान पर बाघ ने किये हमले में दो बैलों की मौत हो गई और एक बछडा गंभीर रुप से घायल हो गया. लगातार दो दिनों तक परिसर में बाघ की दहाड से पशु पालकों में दहशत फैल गई है. चिखलदरा पर्यटन स्थल समेत मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट परिसर में बाघ, तेंदुएं, भालू आदि वन्य प्राणियों की संख्या काफी ज्यादा बढ गई है.
चिखलदरा परिसर के मोथा निवासी धनाजी श्यामलाल बेलसरे के बैलों पर शेर ने हमला कर दो बैलों का शिकार कर लिया. इसी तरह शहापुर के एक पशुपालक के बछडे पर पंजा मारकर बाघ ने घायल कर दिया. मेलघाट प्रोजेक्ट के वन्यजीव विभाग अंतर्गत गाविलगड वनपरिक्षेत्र अधिकारी दिनेश वालके, वी. एन. कासदेकर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा कर शासन नियमानुसार आर्थिक सहायता दी.

Related Articles

Back to top button