अमरावती

नगरपंचायत में चल रही है लूटमार

सड़क निर्माण के नाम पर हो रहा अत्यंत हल्के दर्जे का काम

परतवाड़ा/मेलघाट/दी १४-आदिवासी अंचल के धारणी मुख्यालय में नगरपंचायत की लापरवाही के चलते अत्यंत ही हल्के दर्जे का काम कर सड़क निर्माण की गई है.नगर पंचायत प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पालन करवाने की अपेक्षा नागरिको द्वारा व्यक्त की जा रही है.
धारणी के कुछ वार्डो में तो इतने घटिया दर्जे का काम किया गया हैकि बस पूछो ही मत.ज्यादातर वार्डो में सड़क निर्माण और पेविंग ब्लॉक लगाने का काम निहायत ही घटिया दर्जे का किया गया है.धारणी के जयस्तंभ चौक में पंचायत द्वारा लगाए गए पेविंग ब्लॉक उखड़ते जा रहे है.कंक्रीट रोड सही मायने में सीमेंट से ही बना है अथवा सिर्फ मिट्टी से पुताई कर दी गई,यह भी एक खोज का विषय है.सड़क और पेविंग ब्लॉक का काम अत्यंत ही निकृष्ट होने के कारण नागरिको और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है.बताया जाता है कि पंचायत के इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से सिर्फ लीपापोती कर देयक निकालने का काम किया जा रहा है.यहां के विजय स्तंभ जयस्तंभ चौक में पेविंग ब्लॉक लगाकर सौंदर्यीकरण किया गया था किंतु ताजा स्थिति में पूरा चौक ही दुर्दशा का शिकार नजर आता है.इसी प्रकार जयस्तंभ से वसंतराव नाइक कनिष्ठ महाविद्यालय की ओर जानेवाली सड़क की सिर्फ दो साल में ही बेंड बज चुकी है.पूरी सड़क तहसनहस हो गई है.
पोस्ट ऑफिस से लेकर पेट्रोल पंप तक की सड़क भी बनकर उखड़ चुकी है.इस सड़क का सिर्फ सत्यानाश ही नही बल्कि सव्वा सत्यानाश हो गया है.शहर के सौंदर्यीकरण के नाम पर अधिकारी और ठेकेदार सिर्फ  दिखावा कर रहे है.हर वार्ड और गली की हालत बाद से बदतर होने लगी है.खस्ताहाल मार्ग की लीपापोती के बाद भी स्थिति जस की तस है.लोगो को बदहाली में अपने ढिं गुजारने पड़ रहे.अनेक मर्तबा निवेदन देने पर भी इस ओर ध्यान नही दिया जाता है.नागरिको में नगर पंचायत प्रशासन के प्रति रोष पनपने लगा है.जनप्रतिनिधियों और जिलाधीश से पंचायत प्रशासन को योग्य निर्देश देने का अनुरोध किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button