अमरावती/दि.30– पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हस्ते विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यह ग्रामीण जीवन की नीव है, इसीलिए अस्पताल की इमारतों का काम नियोजनबद्ध व सर्वसुविधायुक्त करने के निर्देश एड. यशोमति ठाकुर ने दिये.
जिले के विचोरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इमारत का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है. जिसका भूमिपूजन पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हस्ते किया गया. इसी के साथ ही अडगांव के नवनिर्मित आयुर्वेदिक अस्पताल का लोकार्पण पालकमंत्री के हस्ते किया गया. उसी प्रकार रेवसा में शिवरत्न जीवबा महाले चैरिटेबल ट्रस्ट द्बारा बनाये जा रहे राजमाता महिला स्वाधार गृह का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर जिप सदस्य दत्ता ढोमणे, सरपंच मंगला लोखंडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, लेडी गव्हर्नर कमलताई गवई, विलास इंगोले, विवेक राउत समेत विभिन्न मान्यवर उपस्थित थे.