अमरावती

बेलोरा में प्रलंबित मांगोें को लेकर भाजपा का आंदोलन सफल

तहसीलदार की मध्यस्था से आंदोलन स्थगित

चांदूर बाजार/ दि.31-तहसील अंतर्गत आनेवाले बेलोरा गांव में अनेक सालों से विविध महत्वपूर्ण मांग के संदर्भ में भाजयुमो व्दारा 27 मई से ग्रामपंचायत कार्यालय के सामने अन्नत्याग आंदोलन किया जा रहा था. जिसमें सोमवार को चौथे दिन तहसीलदार की मध्यस्था से आंदोलन स्थगित कर दिया गया हैं. प्रलंबित मांग पूर्ण होने का मार्ग प्रशस्त होने पर भाजयुमो मोर्चा महासचिव गजानन राउत का बेलोरा ग्रामवासियों ने आभार व्यक्त किया.
बेलोरा ग्राम के नागरिकों की मांगो को लेकर 27 मई से अन्नत्याग आंदोलन शुरु किया गया था. जिसमेें सोमवार को आंदोलन की दखल लेते हुए चांदूर बाजार के तहसीलदार धीरज थुल, पंस. गटविकास अधिकारी काले, थानेदार सुनील किनगे, बेलोरा ग्राप सचिव उल्हे ने आंदोलनकर्ताओं से भेंट की और आश्वासन के पश्चात आंदोलन स्थगित कर दिया गया. इस समय भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, महासचिव गोपाल तिरमारे, नितिन टिंगणे, अतुल बनसोड, भाजयुमो तहसील अध्यक्ष आशीष कोरडे, दिपक निमकर, सुभाष सांडे, प्रशांत बोडखे सहित भाजपा के पदाधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button