अमरावतीमुख्य समाचार

भक्तिभाव से मनायी गई ‘फागण की ग्यारस’

श्याम भक्तों ने धूमधाम के साथ निकाली निशान यात्रा

* सतीधाम मंदिर में बाबा को चढाये गये पवित्र निशान
अमरावती/दि.14– लाखों-करोडों के भाविकों का श्रध्दास्थान रहनेवाले खाटु नरेश श्री श्यामबाबा की ‘फागण की ग्यारस’ आज बडे ही धूमधाम और भक्तिभावपूर्ण ढंग से मनायी गई. इस उपलक्ष्य में शहर के कोने-कोने से सभी श्यामप्रेमियों द्वारा आज खाटु नरेश श्यामबाबा की पवित्र निशान यात्रा निकाली गई और सभी क्षेत्रों के श्यामप्रेमी निशान यात्रा लेकर रायली प्लॉट परिसर स्थित सतीधाम मंदिर पहुंचे. जहां पर सभी भाविक भक्तों ने श्यामबाबा को निशान चढाये. साथ ही मंदिर परिसर में सुमधूर भजनों पर नाचते-गाते हुए बाबा को रिझाने का प्रयास भी किया.
बता दें कि, ‘फागण की ग्यारस’ का पर्व केवल राजस्थान स्थित खाटु श्यामधाम व भारत में ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व में बसे राजस्थानी समाजबंधुओं द्वारा बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जिसके तहत खाटु नरेश श्यामबाबा के साथ भाविक श्रध्दालुओं द्वारा फुलों व अबीर गुलाल की होली भी खेली जाती है. साथ ही बाबा को पवित्र निशान अर्पित किया जाता है. इसी के तहत आज अमरावती व बडनेरा शहर में रहनेवाले श्याम प्रेमियों द्वारा बडे हर्षोल्लास के साथ ‘फागण की ग्यारस’ मनाई गई. वहीं अब कल मंगलवार 15 मार्च को बारस की जोत ली जायेगी.

Related Articles

Back to top button