* 50-60 हजार रुपए का अनुमानित नुकसान
चांदूर बाजार/ दि. 4– चांदूर बाजार तहसील के कृष्णापुुर में गुरुवार की रात 9 बजे कृष्णापुर निवासी सुरेश पांडुरंग गावंडे (55) के कृष्णापुर रामा स्थित ढाई एकड खेत की सोयाबीन फसल की कटाई करने के बाद ढेर लगाकर रखी गई सोयाबीन की फसल में भीषण आग लगने के कारण तुअर जलकर खाक हो गई. गावंडे के सालभर की कमाई आग में भस्म हो गई. किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाई है, ऐसा संदेह गावंडे ने व्यक्त किया है.
सालभर कडी मेहनत के बाद गावंडे परिवार ने ढाई एकड खेत में आर्थिक परेशानी के कारण कम खर्च की तुअर की फसल लगाई. इसे विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए हजारों रुपए लगाकर छिडकाव किया. लतागार प्राकृतिक विपदा व बारिश से फसल की उपज कम हुई. इस वजह से इंडियन बैंक का 1 लाख से अधिक कर्ज बकाया है. इससे उभरने के लिए गावंडे ने इस वर्ष कम खर्च की तुअर की फसल लगाई और हजारों रुपए खर्च भी किये. फसल की कटाई करने के बाद खेत में तुअर का ढेर लगाकर रखा था. दो दिन बाद तुअर के दाने निकालना था, मगर गुरुवार की रात 9 बजे तुअर के ढेर में आग लगी और देखते ही देखते पूरी फसल जलकर खाक हो गई. जिससे लगभग 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. किसी ने फसल की ढेर में आग लगाई है, ऐसा संदेह गावंडे ने व्यक्त किया है. घटनास्थल पर गांववासियों ने दौडकर आग बुझाने का प्रयास किया, मगर तुअर की फसल नहीं बचा पाये. पीडित गावंडे परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए, ऐसी मांग गांववासियों व्दारा की जा रही है.