* पंजीयन के लिए किसानों की भीड
अमरावती / दि. 3-फसल मंडी में गुरूवार को चने की 14610 बोरे आवक हुई. उधर किसान सरकारी खरीदी के लिए पंजीयन करवाने भीड कर रहे है. इधर मंडी में आमद बढने से प्रति क्विंटल भाव 50 रूपए कम हो जाने की जानकारी बाजार सूत्रों ने दी. दो दिन बाद होली की छुट्टी रहेगी. त्यौहार से पहले किसान अब चना मार्केट में बेचने के लिए हडबडी कर रहे है. अमरेावती में प्रति हेक्टेयर 15 क्विंटल औसत उत्पादन होने का आंकडा जारी किया गया है. नाफेड ऐसे ही मापदंडों के आधार पर खरीदी करने की संभावना है. जिससे नाफेड के चक्कर में न पडते हुए किसान खुले मार्केट में माल बेच रहा है. किसानों को नाफेड के मापदंड जटिल लग रहे है.
* गारंटी मूल्य अधिक
ंनाफेड शीघ्र खरीदी शुरू करनेवाला है. किसान पंजीयन के लिए भीड कर रहे है. नाफेड की खरीदी गारंटी मूल्य से होगी. उसमें सिर्फ एफएक्यू श्रेणी देखी जायेगी. जबकि मार्केट में आवक बढने से भाव में गिरावट आयी है. गत 3 दिनों में मंडी में 41872 बोरे चना लाया गया. जिससे 4750 का भाव 4700 तक हो गया. भाव की रेंज 4400 से 4700 है. वहीं नाफेड 5300 रूपए की दर से खरीदी करेगा.