अमरावती

मनपा आयुक्त समेत अधिकारियों और कर्मचारियों ने पंचप्राण ली शपथ

‘मेरी मिट्टी, मेरा देश’ अभियान

अमरावती/दि.10– मनपा आयुक्त देवीदास पवार की अध्यक्षता में बुधवार, 9 अगस्त को सुबह 10 बजे मनपा परिसर में मेरी मिट्टी, मेरा देश अभियान के तहत पंचप्राण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयुक्त देवीदास पवार सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पंचप्राण शपथ ली.
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 9 अगस्त से 20 अगस्त, 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम हेतु सभी राज्यों में ‘मेरी मिट्टी, मेरा देश’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है. सभी स्थानीय नागरिक समाज संगठनों से इस अभियान में योगदान देने और बड़े पैमाने पर सार्वजनिक भागीदारी की अपेक्षा की जाती है. इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय नागरिक निकाय स्तर के जन प्रतिनिधियों, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सरकारी कार्यालयों एवं शहरवासियों द्वारा पंचप्राण ( शपथ ) लेने हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं. इसके तहत मनपा में पंचप्राण की शपथ ली गई. केंद्र सरकार की ओर से 12 मार्च 2021 से आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है और अब इस गतिविधि के समापन के रूप में मेरी मिट्टी, मेरा देश अभियान की संकल्पना आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है. इस अभियान में वसुधा वंदन, शीला फलक, पंचप्राण शपथ, अमृत वाटिका समेत शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. मनपा द्वारा 16 अगस्त से 20 अगस्त विभिन्न उपक्रम चलाए जाएंगे. मनपा आयुक्त एवं प्रशासक देवीदास पवार ने शहर के नागरिकों, सरकारी-अर्धसरकारी एवं निजी संस्थाओं, स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थाओं से ‘मेरी मिट्टी, मेरा देश’ अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. आयुक्त ने कहा कि, आजादी के अमृत के उत्सव के अनुरूप हमें राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन करते हुए उपरोक्त अवधि के दौरान अपने घर, भवन, कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान भवन, वाणिज्यिक परिसर भवन पर तिरंगा फहराना है. आयुक्त ने नागरिकों से यह भी अपील की कि यदि पिछले वर्ष का राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध हो तो राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहरायें. आयुक्त ने उन लोगों से अपील की है जिनके पास राष्ट्रीय ध्वज नहीं है वे मनपा और डाकघर से संपर्क कर ध्वज उपलब्ध करा लें.
इस अवसर पर उपायुक्त (प्रशासन) डॉ.मेघना वासनकर, उपायुक्त (सामान्य) जुम्मा प्यारेवाले, शहर अभियंता इकबाल खान, मुल्यनिर्धारक/कर संकलन अधिकारी महेश देशमुख, महिला व बाल विकास अधिकारी नरेंद्र वानखडे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, लिना आकोलकर, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ.विशाल काले, सिस्टीम मॅनेजर अमित डेंगरे, उद्यान अधिक्षक श्रीकांत गिरी, मुख्यलेखाधिकारी प्रविण इंगोले, नगरसचिव मदन तांबेकर, विधि अधिकारी श्रीकांतसिंह चव्हाण, अतिक्रमण पथक प्रमुख अजय बंसेले, पी.यु.वानखडे, भांडार अधिक्षक मंगेश जाधव, संपत्ति अधिकारी दीपक खडेकार, प्रधानमंत्री आवास योजना के उपअभियंता सुनील चौधरी, उपअभियंता, अभियंता, अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button