अमरावती

महिलाओं ने विविध कला की प्रस्तुति से कार्यक्रम में भर दी रंगत

रंगारंग रहा श्रावण सम्राज्ञी कार्यक्रम

* जिजाऊ ब्रिगेड का आयोजन
अमरावती/दि.2-जिजाऊ ब्रिगेड की ओर से श्रावण सम्राज्ञी का किया गया आयोजन रंगारंग रहा. इस कार्यक्रम में सहभागी महिलाओं ने एक से बढकर एक कला की प्रस्तुति से कार्यक्रम में रंगत भर दी. कार्यक्रम में शुभारंभ अवसर पर डॉ.प्रा.अंजलि ठाकरे ने राष्ट्रमाता मां जिजाऊ की प्रतिमा का पूजन किया. इस अवसर पर अध्यक्ष कांचन उल्हे, शीला पाटील, मनाली तायडे, प्रतिभा ढोक, प्रतिभा रोडे, मंजुषा पाथरे, विनिता गादे, सुचित देशमुख, कल्पना बुरंगे प्रमुखता से उपस्थित थी.
कांचन उल्हे द्वारा स्वरचित कविता श्रावण आला…ने उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गीत, नाटिका, मिमिक्री, कविता , भारूड, समूह नृत्य का समावेश रहा. विजया देशमुख, स्मिता भागवत, मीनाक्षी जाधव, मंजुषा पाथरे ने नृत्य प्रस्तुत किया. तथा नीता, विजया, प्रांजलि, भाग्यश्री, राजश्री, श्रृति ने फ्युजन नृत्य की प्रस्तुति दी. इसके साथही हर्षा ढोक, मनाली तायडे, मंजुषा पाथरे, सुरेखा धर्माले, छाया केने, भारती अडगोकार ने दिंडी प्रस्तुत कर सभागृह को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम दौरान माधुरी मालोकार, नीलिमा फुंडकर, साधना गावंडे, उज्वला देशमुख, भारती कचरे, शैलजा घोम ने भारूड प्रस्तुत किया. तथा मैथिली गोरे, आदिती गोरे ने सोलो नृत्य, सविता मेतकर, सुरेखा धर्माले, प्रमिला पाथरे, मनाली तायडे, हर्षा ढोक और प्राजक्ता मानकर ने गीत गायन किया.
श्रावण समाज्ञी स्पर्धा में मनीषा कोहले, शालिनी कावरे, शब्दा देशमुख, मंजुषा बनारसे, धनश्री गावंडे, शोभना देशमुख, अस्मिता ठाकरे, ज्योति राउत, प्राजक्ता मानकर, वैदेही मोहिते, योगिता देशमुख, प्राची उमाले, राजेश्वरी देशमुख ने हिस्सा लिया था. स्पर्धा में अस्मिता ठाकरे, ज्योति राउत, शालिनी कावरे व प्रोत्साहन पर पुरस्कार शोभना देशमुख ने प्राप्त किया. ज्योति इंगले ने अपनी कविता रचना से स्पर्धक महिलाओं को प्रोत्साहित किया. स्पर्धा के परीक्षक के रूप में ममता कोठारी, प्रीति देशमुख ने काम संभाला. कार्यक्रम में विविध व्यंजनों के स्टॉल सभी का आकर्षण रहे. कार्यक्रम की प्रस्तावना हर्षा ढोक ने रखी. सचांलन योगिता देशमुख ने किया. आभार मंजुषा पाथरे ने माना.

Related Articles

Back to top button