अमरावतीमुख्य समाचार

मोबाईल खरीदकर नहीं देने पर छात्र ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

जरूड गांव की घटना

वरूड़/दि.३१– ऑनलाईन पढाई करने के लिए मोबाइल खरीदकर नहीं दिए जाने से कक्षा ११ वीं में पढऩेवाले १७ वर्षीय छात्र ने गांव के ग्रामपंचायत के नजदीक के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र का नाम जरूड निवासी शैलेश संदीप सहातपुरे बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जरूड गांव में संदीप सहातपुरे अपने परिवार के साथ रहते है. संदीप सहातपुरे दिहाडी मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करते है. संदीप का बेटा शैलेश जरूड के निजी महाविद्यालय में कक्षा ११ वीं में पढ़ता था. कक्षा ११ वीं की पढ़ाई ऑनलाईन रहने तथा शैलेश को मोबाइल पसंद होने से वह अपने माता पिता से कई दिनों से मोबाइल की मांग कर रहा था. लेकिन घर की हालात ठीक नहीं रहने पर भी संदीप सहातपुरे ने दो-तीन दिनों में पैसों का जुगाड कर मोबाइल लेकर देने की बात शैलेश को दी थी. परंतु शैलेश ने पिता की बात सुन नहीं रहा था और मोबाइल खरीदकर देने की रट लगा रहा था. मोबाइल नहीं मिलने से निराश शैलेश गुरुवार की तड़के नींद से जागा. इसके बाद घर के नजदीक ग्रामपंचायत के मालिकाना कुएं में कूदकर शैलेश ने आत्महत्या कर ली. शैलेश ने कुएं में छलांग मारने की जानकारी परिजनों को ग्रामवासियों ने दी. इसके बाद कुंए से शैलेश को बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल लाया गया. मामले की जांच मनोज कलसकर, दिपक पंधरे, संदीप कोल्हे कर रहे है.

Related Articles

Back to top button