मोरबाग वासियो ने उत्साह उमंग से मनाई होली
पुलिस मित्र धिरज बसेरिया ने डीबी स्कॉट का आभार व्यक्त किया
अमरावती/ दि.13 – रंगो का त्योहार होली र्मेंस्ती और उमंग का पर्व है होली पर शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली थाना अंतर्गत मसानगंज क्षेत्र में दो दिन पुख्ता इंतजाम किए थे. जिसके कारण परिसर के नागरिकों ने उत्साह उमंग के साथ होली का पर्व मनाया. इसी के चलते मोरबाग निवासी व समाजिक कार्यकर्त्ता धिरज बसेरिया ने होली दहन से धुली वंदन तक शांति व सुव्यवस्था के कायम रखने पर डीबी स्कॉट के मलिक भाई, विनोद मालवे, रंगराव जाधव, आशीष इंगलेकर, पंकज भाऊ अमोल यादव, अशोक वाटाने, रंजीत गावंडे, देशमुख भाऊ, का आभार व्यक्त किया.
बता दे कि, होली का दहन के साथ ही डीबी स्कॉट की परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो गया था. पूरे डीबी स्कॉट ने कमर कस कर संवेदनशील इलाके इतवारा बाजार, मोरबाग, मसानगंज, पटवा चौक जैसे परिसर में आम ना वेगरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. जिससे शांति पूर्ण वातावरण में नागरिकों ने होली पर्व मनाया. हर वर्ष धूलिवंदन पर छोटे मोटे वाद विवाद होते रहते थे. किंतु इस वर्ष डीबी स्कॉट के शानदार बंदोबस्त से शांति पूर्ण वातावरण देखा गया. इस हेतु क्यू आर टी कमांडो, और यातायात विभाग का भी बसेरिया ने आभार व्यक्त किया. उनके सम्मान मे चंद पंक्तियां बसेरिया ने बया कि, पुलिस वालो पर जिम्मेदारी का सवाल होता है. उन्हे खुद से ज्यादा दूसरो का ख्याल होता है.