अमरावती

मोर्शी नगर परिषद के मुख्याधिकारी की मनमानी

करीब 70 लाख की निविदा प्रक्रिया गलत तरीके से चलाई

* पत्रकार परिषद में लगाया स्पष्ट आरोप
मोर्शी/ दि.8– यहां के नगर परिषद के हिंदू स्मशान भुमि के विकास कामों के लिए जाहीर की गई निविदा प्रक्रिया गलत तरीके से चलाकर लाखों रुपयों की मलाई खाने का प्रयास किया जा रहा है. यह निविदा प्रक्रिया रद्द कर सुधारित प्रक्रिया ली जाए, ऐसी मांग आज आयोजित पत्रकार परिषद के माध्यम से समाजसेवक निलेश रोडे व पूर्व उपाध्यक्ष आप्पा गेडाम ने की है.
पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि, 27 दिसंबर को मोर्शी नप. के स्थानिय कार्यकारिणी की समयावधि समाप्त हो गई है. यहां प्रशासक के रुप में तहसीलदार सागर ढवले काम संभाल रहे है. पिछले 4 माह से मुख्याधिकारी गिता ठाकरे छूट्टी पर होने के कारण दर्यापुर के मुख्याधिकारी पराग वानखडे अतिरिक्त पदभार संभाल रहे है. परंतु वे भी एक या दो बार ही माह में उपस्थित रहते है. नप प्रशासन बेलगाम हो चुका है. 16 फरवरी को जाहीर की गई हिंदु स्मशान भूमि विकास की निविदा प्रक्रिया गलत तरीके से चलाई जा रही है. नप. अंतर्गत तीन हिंदु स्मशान भूमि है. इसमें से किस स्मशान भूमि के लिए नियोजन किया गया है, यह स्पष्ट नहीं. विद्यमान विधायक व उनके विश्वास के कुछ पूर्व पार्षद, पदाधिकारी की नप में मनमानी शुरु होने का आरोप निलेश रोडे ने लगाया. 16 फरवरी को पहली निविदा प्रक्रिया प्रसिध्द हुई. इस बारे में कुछ शिकायत प्राप्त होने के कारणप 11 मार्च को शुध्दि पत्र प्रकाशित कर दूसरी प्रक्रिया जाहीर की गई. लेकिन उसमे भी त्रुटी होने के कारण 16 मार्च को इसी काम की तीसरी निविदा प्रक्रिया प्रसिध्द की गई. परंतु निविदा प्रक्रिया के दौरान किये गए बदलाव नियम के बाहर है. इस प्रक्रिया को रद्द कर दूसरी प्रक्रिया शुरु की जाए, इस बारे में जिलाधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. इसके बाद भी गडबड घोटाला शुरु है, ऐसा आरोप भी पत्रकार परिषद में लगाया गया.

Related Articles

Back to top button