अमरावती

मोर्शी में भव्य मैराथन : राजन यादव और निकीता राऊत अव्वल

विक्रम ठाकरे मित्र परिवार का आयोजन, ३५० स्पर्धक सहभागी

मोर्शी / दि.२५-विक्रम ठाकरे मित्र परिवार की ओर से मोर्शी शहर में भव्य मैराथन का आयोजन किया गया था. श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, सिम्भोरा रोड से शुरु हुई इस मैराथन स्पर्धा में मोर्शी शहर के साथ अमरावती, वर्धा, नागपुर, भंडारा जिले के स्पर्धकों ने भाग लिया. पुरुष वर्ग में नागपुर के राजन यादव ने प्रथम तथा भंडारा के लीलाराम बावणे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और महिला वर्ग में निकीता राऊत प्रथम व मिताली भोयर द्वितीय स्थान पर रही. मैराथन में पुरूषों के लिए ७ किमी दूरी और महिलाओं के लिए ४ किमी दूरी तय की गई थी. पुरुष गट में प्रथम पुरस्कार ११ हजार रुपए व ट्रॉफी नागपुर के राजन यादव, द्वितीय पुरस्कार ७ हजार रुपए व ट्रॉफी भंडारा के लीलाराम बावणे, तृतीय पुरस्कार ५ हजार रुपए व ट्रॉफी अमरावती के प्रशिक शेटे को प्रदान किया गया. तथा सनी फुसाटे,संविधान हिवराले, गौरव खोडतकर, देवा सनके, वैभव खुरसाने, प्रणय गुडधे, प्रज्वल दलणे को ट्रॉफी व नकद ५०० रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए. महिला गट में प्रथम पुरस्कार ११ हजार रुपए व ट्रॉफी निकिता राऊत को दिया गया तथा द्वितीय पुरस्कार ५ हजार रुपए व ट्रॉफी मिताली भोयर, तृतीय पुरस्कार ३ हजार रुपए व ट्रॉफी सलोनी लव्हाले ने प्राप्त किया. तृप्ती पटले, मनवा साबले, माही झगडे, माया कवडे, नम्रता कोटरंगे, दीपाली भुसांडे, खुशी हेगडे, वृशाली घोडके को ट्रॉफी व नकद ५०० रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए. मैराथन में सहभागी प्रत्येक स्पर्धक को टी-शर्ट व प्रमाणपत्र दिया गया. इस मैराथन में लगभग ३५० स्पर्धक सहभागी हुए. स्पर्धा में उपविभागीय अधिकारी नितीन कुमार हिंगोले, तहसीलदार सागर ढवले, नंदूभाऊ नानोटकर, वरूड पंचायत समिति के पूर्व सभापति विक्रम ठाकरे, श्री आर.आर.लाहोटी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.जे.मेश्राम, सुहास ठाकरे ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. इस अवसर पर पूर्व तहसीलदार किशोर गावंडे, पूर्व नप उपाध्यक्ष आप्पासाहेब गेडाम, नितीन उमाले, मोहन मडघे, संजय आखरे, डॉ.विजय वानखडे, डॉ.योगेश पोके, डॉ.राम अग्रवाल, डॉ.पंकज मुले, डॉ.पंकज मानकर, पूर्व पार्षद क्रांति चौधरी, प्रीति नाना देशमुख, रवींद्र गुल्हाने, दिलीप वानखडे, श्रीकांत देशमुख, मंगेश राऊत, अनंत नवघरे, मनीष पावडे, रूपेश मेश्राम, बंटी नागले, प्रदीप इंगले, विनोद गेडाम, मोरेश्वर गुडधे, नंदकिशोर गांधी, राजाभाऊ वानखडे, डॉ गजानन चरपे, पत्रकार संजय उल्हे, महादेवराव नवघरे, विजय सोमवंशी, गजानन ढोंगे,नरेंद्र तट्टे,, विजयराव कोकाटे, केशवराव पांडे, सुनिल ढोले, रुपेश मेश्राम, वानखडे आदि मान्यवर उपस्थित थे. स्पर्धा को सफल बनाने के लिए भूषण कोकाटे, सागर ठाकरे, नितीन पन्नासे,अनिल जावले के मार्गदर्शन में वसीम कुरेशी, परीक्षित कानफाडे, भूषण राऊत, निलेश लायदे,अब्दुल नईम, श्रणित राऊत, अमोल कडू, अजिज सौदागर, देवेंद्र गोरडे, अन्सार कुरेशी, प्रकाश काले, गोलू शेख, जावेद पठाण, राजू अली, रवि परतेती, पिंटू बदूकले,राजेंद्र लाखोडे ने प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन भूषण कोकाटे ने किया.

Related Articles

Back to top button