अमरावतीमुख्य समाचार

मोर्शी-वरूड तहसील के लिए ५ हजार ५०१ घरकूलों को मंजूरी

विधायक देवेंद्र भुयार के प्रयास लाए रंग

अमरावती/दि.६-मोर्शी वरूड तहसील में जरूरतमंद लोगों को उनके अधिकारों का घर मिल सके इसके लिए सरकार की ओर से विविध आवास योजना चलायी जा रही है. इसके लिए मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने कदम बढाया है. इन दोनों तहसील के नागरिकों के लिए लगभग ५ हजार ५०१ घरकूलों का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. जिसमें वरूड तहसील के लिए ३०६९ व मोर्शी तहसील के लिए २४३२ घरकूल कुल ५५०१ घरकूलों को मंजूरी दी गई है. यह जानकारी मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने आज दी. वरूड मोर्शी तहसील को लेकर तहसील कार्यालय में आयोजित बैठक में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर राष्ट्रवादी काँग्रेस तहसील अध्यक्ष बालू कोहले, जिप सदस्य राजेंद्र बहुरूपी, पूर्व पंचायत समिती सभापति निलेश मगर्दे, ऋषिकेश राऊत, मोर्शी राष्ट्रवादी काँग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, अतुल उमाले, हितेश साबले, विलास राऊत, राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस उपाध्यक्ष रुपेश वालके, अजय चोरडे, हितेश उंदरे, गृह निर्माण अभियंता, गृह निर्माण अभियंता अक्षय डहाके, प्रसाद जड, पंकज जैस्वाल, पवन कदम, अंकुरअंधारे, रोशन दंडाले, भारती साहेब, देशमुख, प्रणिता ठाकरे गृह निर्माण अभियंता, आशिष वासनकर आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button