विकलांग अधिकारियों,कर्मचारियों को दी गई उपस्थिति में छूट
महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संगठना के प्रयास सफल
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९ – कोरोना प्रादुर्भाव के चलते शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार शासकीय कार्यालयों में उपस्थिति कम कर दी गई थी. किंतु अनलॉक के चलते २१ अप्रैल २०२० व ११ जून २०२० के शासन निर्णय के अनुसार शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत अनिवार्य कर दी गई है. जिसमें महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संगठना द्वारा विकलांग कर्मचारियों व अधिकारियों को छूट देने की मांग की गई थी. जिसमें विकलांग कर्मचारियों व अधिकारियों को शासकीय कार्यालय में उपस्थिति पर छूट दे दी गई है.
जिसमें संगठना के सभी पदाधिकारियों ने राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे का आभार व्यक्त किया. इस संदर्भ में २५ सितंबर को शासकीय निर्णय जारी किया गया है. जिसमें राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे की उपस्थिति में २१ अप्रैल को कर्मचारियों व अधिकारियों को छूट देने का निर्णय लिया गया था. जिसमें धनंजय मुंडे के प्रति संगठना ने आभार व्यक्त किया ऐसी जानकारी महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संगठना के जिला शाखा अध्यक्ष राजेंद्र दिक्षित व जिला सचिव किशोर मालोकार ने दी.