अमरावती

विद्युत तांत्रिक कामगार संगठना का वर्धापन दिवस

रक्तदान शिविर का किया आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – आज विद्युत तांत्रिक कामगार संगठना का 44 वां वर्धापन दिवस मनाया गया. इस उपलक्ष्य में संगठना के केंद्रीय महासचिव के आहावान पर राज्यस्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसी श्रृंखला में अमरावती सर्कल अंतर्गत आनेवाले सभी विभागों में तथा पतसंस्था कार्यालय में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में अमरावती परिमंडल के असिस्टंट जनरल मेनेजर रुपेश देशमुख, अमरावती ग्रामीण विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिरुद्ध आलेगांवकर, अमरावती शहर विभाग के कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर, कार्यकारी अभियंता प्रदीप अंधारे, संजय कुटे उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी उपस्थित अतिथियों ने संगठना के उपक्रम की प्रशंसा की.
कार्यक्रम का संचालन नितिन गांवफले ने किया. जोन सचिव नितिन वाटाणे के हस्ते अतिथियो का सत्कार किया गया. आभार प्रदर्शन आशीष कुलकर्णी ने किया. इस समय अमरावती शहर विभाग अध्यक्ष अनुप धर्माले, सचिव हरिश इंगोले, अमरावती ग्रामीण विभाग सचिव नंदू वानखडे, नितिन आगासे, प्रशांत येलणे, कृष्णा कालमेघ, वीजू वानखडे, अधीर बेदरकर, गोपाल मुंडाने, अविनाश भैसारे, समील जुमले, अचलपुर विभाग के रवी वैद्य, सचिव शैलेश रामेकर, शिरीष कावरे, मोर्शी विभाग के सचिव अंधारे, गोरटे आदि बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button