अमरावती

वृध्दाश्रम में वस्त्र व भोजन वितरित

स्व. राधाकिशन धोटे की जन्मशताब्दी वर्ष व 20 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

अमरावती-  दि.23 संत गाडगे बाबा आश्रम बलगांव अमरावती स्थित वृद्ध आश्रम में स्वर्गीय राधाकिशनजी लक्ष्मण जी धोटे समाजसेवी अमरावती इनके जन्म शताब्दी वर्ष और बीसवीं पुण्य तिथि दिन निमित्त वृद्ध आश्रम में वस्त्र और भोजन का वितरण किया गया.
निवृत्त सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अशोक राधाकृष्णन धोटे अमरावती ग्रामीण इनके सुपुत्र अभिषेक कुमार अशोक धोटे डाटा साइंटिस्ट बेंगलुरु कैंप अमरावती इन्होंने अपने दादाजी के विशेष स्मृतिदिन निमित्त वृद्ध आश्रम में धोतर, लुगडा, साड़ी, शर्ट, टावेल का वितरण कर आश्रम के लोगों के साथ भोजन किया. इस निमित्त आश्रम के सर्वे सर्वा श्रीमान व श्रीमती बोरसे जो इस आश्रम की जान है, धड़कन है, जो उन वृद्ध लोगों को अपने बच्चों के सामान ट्रीटमेंट देते हैं. जहां कुछ वृद्ध आंखों से दिखता नहीं है कानों से सुनाई देता नहीं है, ऐसे लोगों की सेवा बड़ी 20 साल से यह पूरा परिवार कर रहा है. बोरसे दांपत्य का भी सत्कार किया गया और इनके संपर्क में अशोक धोटे ने इसके पूर्व सन 2002 में बापूजी देशमुख नगरवाडी चांदुर बाजार गाडगे महाराज आश्रम स्वर्गीय राजारामजी घोगटे, बापू उमरी यवतमाल की प्रेरणा से अपने पिताजी राधा किशनजी धोटे का तुलसी वृंदावन बनाया था. वहां साल में वह तीन से चार बार वृद्ध आश्रम में भोजन वस्त्र जीवन आवश्यक वस्तुओं का वाटप करते हैं इसी श्रृंखला में यह काम पूरे साल पत्नी प्रीति धोटे, गोवर्धन धोटे, चंदाबाई धोटे, बंडू धोटे, कंचन धोटे, गायत्री धोटे, अंकिता धोटे परिवार के साथ मिलकर सामाजिक काम करने वाले अध्यक्ष सेवानिवृत्त सार्वजनिक बांधकाम विभाग बबनराव राउत प्रमिला राउत का बतौर अध्यक्ष के रुप में उनका सत्कार प्रीति अशोक छोटे व गायत्री धोटे ने किया.

Related Articles

Back to top button