* नियोजन समीक्षा बैठक ऑनलाइन
अमरावती/ दि. 18-स्नातक विप चुनाव के बावजूद आयोग की इजाजत से जिला नियोजन समिति की बैठक आज वीडियो कान्फरंस के माध्यम से ली गई. जिसे पालकमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने ऑनलाइन रूप से संबोधित किया. विधायक सुलभाताई खोडके ने अमरावती के अनेक विकास कामों हेतु अतिरिक्त 50 करोड रूपए का फंड उपलब्ध करवाने का अनुरोध इस समय फडणवीस से किया. उन्होंने विगत 7 अक्तूबर को हुई डीपीसी बैठक दौरान दिए गए पत्र के अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी पालकमंत्री और उपमुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया. सुलभाताई ने खेल संकुल मेंटेनंस के लिए कोई प्रावधान नहीं होने से नया हेड बनाने और प्रतिवर्ष 5 करोड रूपए का प्रावधान करने की विनती फडणवीस से की. ऐसे ही जिला स्त्री अस्पताल डफरीन और विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में मरीजों तथा उनके रिश्तेदारों हेतु धर्मशाला निर्माण के लिए निधि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया. शहर के विधायक ने अपराधों की रोकथाम की दृष्टि से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने, अचलपुर रोड तक बगीचे विकसित करने, टावर लाइन बनाने के लिए भी फंड की दरकार व्यक्त की. उन्होंने पुलिस बस्ती के लिए भी निधि देने की मांग की है. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने अनेक मुद्दों के बारे में अवगत होने और सकारात्मक रूख व्यक्त किया. यह भी कहा कि फिलहाल स्नातक चुनाव की आचार संहिता होने से कोई घोषणा नहीं कर सकते. आगामी बजट में अमरावती शहर विकास संदर्भ में फंंड उपलब्ध अवश्य कराया जायेगा.