शुभम सत्याग्रह फोरम का अभियान विफल हुआ
निमंत्रण के बाद भी कोई अधिकारी नहीं हुआ उपस्थित
प्रतिनिधि/ दि.२० अमरावती– कोरोना वायरस के बढते प्रादुर्भाव को लेकर जनता में कही तरह के प्रश्न व संदेह निर्माण हो रहे है. इसका निराकरण होकर लोगों में जनजागृति आये इस दृष्टि से सत्याग्रह फोरम ने विभिन्न अधिकारियों को आमंत्रित कर आज जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया था मगर एक भी अधिकारी ने उपस्थिति नहीं दर्शायी. जिससे यह कार्यक्रम ही विफल हो गया. सत्याग्रह फोरम की ओर से जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त, जिला परिषद सीईओ, पुलिस आयुक्त, ग्रामीण पुलिस अधिक्षक, जिला शल्यचिकित्सक आदि संबंधित अधिकारियों को जनता के मन में उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आज सत्याग्रह के पदाधिकारी बाकायदा बैनर, पोस्टर कार्यक्रम स्थल पहुंचे. मगर वहां कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ. कार्यकर्ताओं ने कोरोना जनजागृति के लिए निवासी उप जिलाधिकारी को आग्रह किया. परंतु वे भी सामने आकर कुछ कहने से कतरा गए.आखिर सत्याग्रह फोरम के धनंजय देशमुख, गौतम मोरे, कैलास फाटे, राजू तायडे, आनंद आमले, अमर मेसकर, अमित राठोड, विजय उंबेकर, भय्यू हिरवानी, जय लोटंगिया, किरण गुधडे, गणेश मुंद्रे, सतीश ढोरे, संतोष सातपुते, राजेंद्र खंडारे, जहीर खान, अफसरभाई, शिवम गाढवे, रुपेश गणवीर, चेतन पाटिल, मजीद खान को खाली हाथ लौटना पडा.