श्रमिक पत्रकार संघ का पुरस्कार वितरण समारोह कल
वरिष्ठ पत्रकार के साथ 5 पत्रकार होंगे सम्मानित
अमरावती/दि. 5 – श्रमिक पत्रकार संघ की ओर से 6 जनवरी को मराठी पत्रकार दिन के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले अमरावती शहर के 5 पत्रकारों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है. यह पुरस्कार वितरण समारोह 6 जनवरी को सुबह 11 बजे श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी उपस्थित रहेंगे. अध्यक्षस्थान पर श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल हरणे रहेंगे. इससे पहले भी खोलापुर के उद्योजक सुरेंद्र जैन पुरस्कृत जीवन गौरव पुरस्कार शुरू किया गया था. जिसमें सन्मानचिन्ह, शॉल, श्रीफल तथा 21 हजार रुपए नकद पुरस्कार का स्वरूप निश्चित किया गया था. यह पुरस्कार पत्रकारों को दिए गये थे. 5 पत्रकारों में दै. जनमाध्यम अखबार के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुचे पत्रकारिता पुरस्कार, दै. हिंदुस्थान पुरस्कृत पत्र महर्षि बालासाहेब व डॉ. अरुण मराठे प्रभावी पत्रकारिता पुरस्कार, दै. विदर्भ मतदार पुरस्कृत ममता एडतकर बेहतर पुरस्कार का समावेश किया गया है. पुरस्कार का स्वरूप 11 हजार रुपए नकद, शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ रहेगा.
सभी पत्रकारों को पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों सम्मानित किया जाएगा. समारोह के दौरान ही उन 5 पत्रकारों के नामों की घोषणा की जाएगी. इस समारोह में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन श्रमिक पत्रकार संघ की ओर से किया गया है.