श्री सरयूपारिण ब्राह्मण सभा के भूमि निधी संकलन अभियान को व्यापक प्रतिसाद
समाजबंधुओं को संकलन निधी में सहयोग देने हेतु कर रहे प्रेरित, पं. देवराज तिवारी, राकेश मिश्रा व शाकाल तिवारी बने समाजबंधुओं के लिए प्रेरणास्त्रोत
अमरावती दि.4 – स्थानीय श्री सरयूपारिण ब्राह्मण सभा द्वारा अमरावती शहर में सरयूपारिण ब्राह्मण समाज भवन बनाने का संकल्प लिया गया है. जिसके लिए पुराना बायपास मार्ग पर एमआयडीसी के निकट भूमि खरीदना तय किया गया है और समाज भवन निर्माण हेतु इस जमीन को खरीदने के लिए समाज बंधुओें से निधी संकलित करने का काम भी शुरू किया गया है. इस अभियान में अपनी ओर से यथासंभव व यथाशक्ति दान राशि का सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ पं. देवराज तिवारी (लुटुर महाराज), पं. चंद्रदत्त उर्फ राकेश मिश्रा तथा शारदाप्रसाद उर्फ शाकाल तिवारी द्वारा अमरावती में रहनेवाले सरयूपारिण ब्राह्मण समाज बंधूओं को इस अभियान में अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, ताकि भूमि खरीदी का कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ जल्द से जल्द इस भूमि पर सरयूपारिण ब्राह्मण समाज भवन का कार्य भी शुरू हो सके. इसके तहत इन तीनों गणमान्यों की अगुआई में श्री सरयूपारिण ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी शहर में रहनेवाले सरयूपारिण ब्राह्मण समाज बंधुओं के घर जा रहे है और उन्हें इस निधी संकलन अभियान से जोडा जा रहा है. विशेष उल्लेखनीय यह भी है कि, इस निधी संकलन अभियान में पं. देवराज तिवारी द्वारा तिवारी परिवार की ओर से 2.71 लाख रूपये की सहयोग राशि प्रदान की गई है. जो अब तक इस अभियान के तहत मिली सबसे अधिक दान राशि है. ऐसे में पं. देवराज तिवारी के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सरयूपारिण ब्राह्मण समाज बंधुओं द्वारा इस अभियान को भरपूर प्रतिसाद दिया जा रहा है. इसके तहत पं. भीष्मदेव शिवदुलारे पाण्डेय (पुलिस मुख्यालय मंदिर) द्वारा 11 हजार, शुभम गणेश तिवारी (राहुल नगर) द्वारा 11 हजार, काशिप्रसाद सरजोराम गौतम (संकेत कालोनी) द्वारा 11 हजार, अयोध्याप्रसाद रामअछैबर मिश्रा (मांगीलाल प्लॉट) 11 हजार, आशिष रमाशंकर त्रिपाठी (अशोक स्टेट बैंक कालोनी) द्वारा 21 हजार, मनीष चंद्रिकाप्रसाद मिश्रा (धन्वन्तरी नगर) द्वारा 21 हजार, आदित्यप्रसाद रामसमुझ पाण्डेय (मांगीलाल प्लॉट) द्वारा 11 हजार, रामेश्वरप्रसाद बद्रीप्रसाद मिश्रा (मांगीलाल प्लॉ) द्वारा 11 हजार, बद्रीप्रसाद गयाप्रसाद दुबे (गजानन नगर) द्वारा 11 हजार, राजेश दुर्गाप्रसाद मिश्रा (राधे-राधे डेअरी) द्वारा 21 हजार, हिमांशू उदयराज उपाध्याय (साईनगर) द्वारा 11 हजार, केशवप्रसाद रामनरेश मिश्रा (बजरंग टेकडी) द्वारा 51 हजार, दीपक व दिनेश रामप्रसाद दुबे (धन्वन्तरी नगर) द्वारा 51 हजार, योगेश नर्मदाप्रसाद तिवारी (यशोदा नगर-2) द्वारा 11 हजार, संतोष त्रिवेणीप्रसाद शुक्ला (दस्तुरनगर) द्वारा 11 हजार, सत्यजीत किशोर दुबे (बालाजी प्लॉट) द्वारा 11 हजार, सुभाष अंबाप्रसाद मिश्रा (मांगीलाल प्लॉट) द्वारा 21 हजार, सरस्वती हरिहरनाथ मिश्रा (मांगीलाल प्लॉट) द्वारा 11 हजार तथा गणेश हुबनारायण मिश्रा (मांगीलाल प्लॉट) द्वारा 11 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया.