अमरावतीवाशिम

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले दो गिरफ्तार

गिरोह का भांडाफोड, वाशिम पुलिस की कार्रवाई

वाशिम- / दि.2  सरकारी नौकरी लगाकर देने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले दो ठगबाज को गिरफ्तार कर वाशिम पुलिस ने उस गिरोह का भांडाफोड किया है. फरार तीन आरोपियों की वाशिम पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. इस मामले में और अन्य आरोपियों की संख्या बढने की संभावना पुलिस ने व्यक्त की है.
जानकारी के अनुसार वाशिम जिले के रिसोड तहसील के गांव गोवर्धन निवासी उध्दव सदाशिव तहकीक यह पूर्व सैनिक है. उन्हें और उनके रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर आरोपियों ने लाखों रुपयों से ठग लिया. इस बारे में शिकायतकर्ता उध्दव तहकीक ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उससे 12 लाख 50 हजार रुपए और वैभव राउत से 5 लाख 25 हजार रुपए, इस तरह दोनों से 17 लाख 75 हजार रुपए ठग लिये. शिरपुर पुलिस ने इस मामले में दफा 420, 467, 468, 471, 472, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस मामले में पांच आरोपियों के नाम सामने आये हैं. इसमें से दो आरोपियों को वाशिम अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिक्षक बच्चनसिंह, एएसपीगोरख भामरे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई.

Related Articles

Back to top button