अमरावती

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर मनपा में पुस्तक प्रदर्शनी

अभिलेखाकार विभाग व अभिषेक बुक सेंटर का आयोजन

अमरावती/ दि.21– मनपा अभिलेखाकार विभाग व अभिषेक बुक सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन रविवार को किया गया था. जिसका विधिवत उद्घाटन वनिता समाज के सभागृह में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टिकर के हस्ते किया गया. उद्घाटन समारोह में बबिता आष्टीकर, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर तथा अभिलेखाकार विभाग के प्रभारी अभिलेखापाल रविंद्र चांडोले, अरुण चौखंडे, मनोज घटाले, अभिषेक बुक सेंटर के व्यवस्थापक अखिल शेख व केशव घुटे उपस्थित थे.
20 से 26 फरवरी तक आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी में अमरावती शहर का इतिहास, चरित्र, ऐतिहासिक व्यक्तित्व विकास, कथा, कादंबरी, वांग्मय, कविता, संगीत, शब्दकोष व स्पर्धा परीक्षा के लिए मराठी व इंग्लिश भाषा में पुस्तकें उपलब्ध करवायी गई है उसी प्रकार शिवाजी सावंत, रणजीत देसाई, विश्वास पाटिल, सुधा मूर्ति व.पू. काले, अचुत गोडबोले, अमीश त्रिपाठी जैसे विख्यात लेखकों की पुस्तिकाओं पर 10 से 50 प्रतिशत छूट दी गई है. सुबह 10 से रात 8 बजे तक पुस्तक प्रदर्शनी को भेंट देकर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पुस्तक खरीदी पर छूट दी जा रही है इसका लाभ उठाने का आवाहन मनपा व्दारा किया गया.

Related Articles

Back to top button