स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त 840 ग्रामपंचायतों में आमसभा
जि.प. सीईओ ने दिया गटविकास अधिकारी को आदेश
* 25 से 29 जुलाई दरमियान उपक्रम चलाने की सूचना
अमरावती/दि.20-स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त 25 से 29 जुलाई दरमियान जिले की 840 ग्रामपंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया है. इस बारे में ग्रामविकास विभाग की ओर से जि.प. प्रशासन को आदेश पारित किये गए हैं. जिसके अनुसार साईओ ने जिले के सभी गटविकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.
ग्रामीण भाग में घर-घर में तिरंगा उपक्रम, जलजीवन मिशन एवं कोरोना टीकाकरण बाबत जनजागृति की जाएगी. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त 11 से 17 अगस्त दरमियान घर-घर में तिरंगा यह उपक्रम चलाया जाएगा. घर-घर में तिरंगा उपक्रम प्रत्येक गांव के सभी नागरिकों को तिरंगा ध्वज खरीदकर अपने घरों पर सम्मानपूर्वक लगाना है. इस उपक्रम को सफल बनाने का आवाहन इस ग्रामसभा में किया जाएगा. 100 प्रतिशत नल कनेक्शन हुए गांवों में घर-घर जल घोषित करने बाबत ग्रामसभा में ठराव लिया जाएगा. 30 सितंबर तक शासकीय कोरोना टीकाकरण, केंद्र में निःशुल्क बुस्टर डोस लेने बाबत जनजागृति की जाएगी.
ग्रामविकास विभाग ने जिले की सभी ग्रामपंचायतों को 25 से 29 जुलाई दरमियान विशेष ग्रामसभा लेने बाबत सूचना दी है. जिसके अनुसार सभी ग्रामपंचायतों ने दी सूचना के अनुसार ग्रामसभा ली जाये. इस बाबत डेप्यूटी पंचायत मार्फत ग्रामपंचायतों को आवश्यक सूचना दी गई है.
– अविश्यांत पंडा, जि.प. सीईओ, अमरावती