अंतत: ‘हरमन फार्मा’ का नांदगांव पेठ एमआईडीसी में पुनरागमन
दिसंबर 2023 में कंपनी ने अमरावती को कहा था ‘गुडबाय’
* अब नये सिरे से शुरु होगी कंपनी की पूरी प्रक्रिया
अमरावती/दि.9 – समिपस्थ नांदगांव पेठ पंचतारांकित एमआईडीसी में इंसानी दवाईयों का निर्माण करने हेतु अपने युनिट स्थापित करने की योजना बना रही हरमन फिनोकेम लिमिटेड यानि ‘हरमन फार्मा’ कंपनी ने दिसंबर 2023 में अमरावती से अपना बोरिया-बिस्तर लपेट लिया था और नांदगांव पेठ की पंचतारांकित एमआईडीसी सहित अमरावती को ‘गुडबाय’ कर दिया था. जिले के बेरोजगारों को बडे पैमाने पर रोजगार उपलब्ध करवा सकने वाली इस कंपनी द्वारा अचानक ही नांदगांव पेठ एमआईडीसी से अपने कदम पीछे खींच लिये जाने को क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर सहित स्थानीय प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया था. साथ ही दैनिक अमरावती मंडल ने भी आम जनता के हितों से जुडे इस मुद्दे को लेकर जबर्दस्त आवाज उठाई थी. जिसके परिणाम स्वरुप अमरावती को ‘गुडबाय’ कर चुकी ‘हरमन फार्मा’ कंपनी का हाल ही में एक बार फिर नांदगांव पेठ एमआईडीसी में पुनरागमन हुआ है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल द्वारा लगातार प्रकाशित की गई खबरों के चलते जिलाधीश सौरभ कटियार ने 14 दिसंबर 2023 को कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ तत्काल बैठक लेते हुए कंपनी को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया था. साथ ही जिलाधीश कटियार ने खुद एमआईडीसी में जाकर जगह का मुआयना करने के साथ ही कंपनी को होने वाली दिक्कतों को दूर करने की गारंटी दी थी.
बता दें कि, 118 एकड के विशाल क्षेत्रफल में स्थापित किये जाने वाले इस प्रकल्प के लिए कंपनी द्वारा करोडों रुपयों का निवेश किया जाना है. जिसके तहत कंपनी को आवंटीत पूरे परिसर के चारों ओर कम्पाउंड वॉल बनाने का काम इस समय अपने अंतिम चरण में है. अमरावती जिले में पहले ही उद्योगों की कमी रहने के दौरान ‘हरमन फार्मा’ जैसी कंपनी के अमरावती जिले से मुंह मोड लिये जाने के चलते जिले के हजारों सुशिक्षित बेरोजगारों की आशाओं पर पानी फिर गया था. वहीं अब ‘हरमन फार्मा’ कंपनी ने दोबारा नये जोश के साथ नांदगांव पेठ एमआईडीसी में आगमन करते हुए अपना विस्तार करना शुरु किया है. जिसके चलते थोडे बहुत प्रमाण में ही सही जिले के वैद्यकीय क्षेत्र के विद्यार्थियों सहित औषध निर्माणशास्त्र पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों तथा कुशल व अकुशल कामगारों हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
* विधायक यशोमति ठाकुर ने अधिवेशन में उठाया था ध्यानाकर्षण
‘हरमन फार्मा कंपनी का अमरावती को गुडबाय’ शीर्षक तले दैनिक अमरावती मंडल में खबर प्रकाशित होते ही दिसंबर 2023 में नागपुर शीतसत्र के दौरान पूर्व मंत्री व विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने राज्य विधान मंडल में आक्रामक होते हुए राज्य सरकार को जमकर आडे हाथ लिया था. साथ ही विधायक ठाकुर ने यह भी कहा था कि, यदि औद्यागिक क्षेत्र से किसी भी कारणवश एक कंपनी जा रही है, तो उसके बदले में दूसरी कंपनी खडी होनी चाहिए, ऐसा स्पष्ट नियम है. अत: इस नियम पर अमल किया जाना चाहिए.
* कंपनी के अधिकारियों ने पहुंचकर संभाला काम
‘हरमन फार्मा’ के प्रकल्प को नांदगांव पेठ की पंचतारांकित एमआईडीसी में 118 एकड क्षेत्रफल में स्थापित किया जाना है. इस जगह के चारों ओर वॉल कम्पाउंड बनाने का काम फिलहाल अपने अंतिम चरण में है. जिसके बाद इस विस्तीर्ण जगह का सपाटीकरण करने के साथ ही आगे चलकर यहां पर विविध यंत्र लाये जाएंगे. इस दौरान संबंधित कामकाज के लिए कुछ अधिकारी भी यहां पहुंच गये है. जिनके द्वारा निर्माण शुरु करने से पहले किये जाने वाले कामों की जिम्मेदारी को संभाल लिया गया है. इन अधिकारियों ने अपनी प्रतिक्रिया में केवल इतना ही कहा कि, वरिष्ठों के आदेश के मुताबिक काम किया जाएगा.