अमरावतीविदर्भ

अंतिम सत्र के अलावा सभी परिणाम घोषित होंगे संत गाडगे बाबा अमरावती विश्व विद्यालय ने लिया निर्णय

महाविद्यालयों से परिणाम संबंधी साहित्य का संकलन शुरू

प्रतिनिधि/दि.१५

अमरावती-स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र को छोडकर अन्य सभी वर्षों व सत्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे. संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा इस संदर्भ में आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है. जिसके तहत विद्यापीठ से संलग्नित सभी महाविद्यालयों से अगोपनीय जानकारी मंगायी जा रही है और आगामी १५ दिनों के भीतर अंतिम वर्ष के अलावा अन्य सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे. जानकारी मिली है कि, विद्यापीठ द्वारा आयसीआर व लर्निंग स्पायरल ऐसी दो प्रणालियों के तहत ये परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे. परिणाम से संदर्भित अंतर्गत सत्र गुण व प्रोत्साहन गुण की जानकारी महाविद्यालयों से मंगायी गयी है. संभाग के पांचों जिलों में स्थित महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा परिणाम से संबंधित अगोपनीय साहित्य प्राप्त हो जाने के चलते विद्यापीठ के परीक्षा विभाग ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है. जुलाई माह के अंत तक अंतिम सत्र को छोडकर अन्य सभी सत्रों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे और अंक पत्रिकाएं सभी महाविद्यालयों के पास भेज दी जायेगी. जानकारी है कि, विद्यापीठ ने सभी महाविद्यालयों तक पहुंचते हुए अगोपनीय साहित्य को संकलित कर लिया है. जिसके तहत बीए, बीकॉम, बीएससी, फार्मसी तथा विधि विद्याशाखा की पदवी व पदव्युत्तर विभाग के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा के अंतर्गत सत्र गुण, प्रात्यक्षिक परिक्षाओं के सत्र गुण तथा प्रकल्पों के अंतर्गत गुणों की जानकारी संकलित की गई है. बॉ्नस  इन परिक्षाओं के सत्र गुण विवि के पोर्टल पर लर्निंग स्पायरल कंपनी के माध्यम से होनेवाली परीक्षाओं के सत्र गुण विद्यापीठ के पोर्टल पर भेजने होंगे. जिसमें बीई, बीआर्क, बीकॉम, बीएससी (सत्र-२), बीए (सत्र-२,४,६), बीटेक व बीटे्नस की परीक्षाओं का समावेश है. ग्रीष्मकालीन २०२० की परीक्षाओं हेतु नियमित विद्यार्थियों के सत्र गुण भी पोर्टल पर भेजना अनिवार्य रहेगा. बॉ्नस महाविद्यालयों से परीक्षा परिणाम के संदर्भ में तमाम साहित संकलित कर लिया गया है. कोरोना के चलते विद्यापीठ ने जुलाई माह के अंत तक अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र की परीक्षाओं को छोडकर अन्य सभी सत्रों की परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button