अमरावती

अग्रसेन महाराज जयंती महोत्सव का समापन

उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का किया गया सम्मान

अमरावती/ दि.7- स्थानीय श्री अग्रवाल समाज व्दारा महाराज श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन रायली प्लाट स्थित श्री अग्रसेन भवन में किया गया. विगत 2 अक्तूबर से 7 अक्तूबर तक यह जयंती महोत्सव आयोजित किया गया. इस दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गुरुवार को जयंती महोत्सव के समापन पर अग्रसेन भवन में महाराज अग्रसेन आरती एवं 56 भोग का आयोजन हुआ. इस समय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ.रवि खेतान, अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल भुत, अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, अग्रवाल सखी मंच की अध्यक्षा कोमल अग्रवाल, अग्रवाल जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष कांतादेवी अग्रवाल, किशोर गोयनका, राधेश्याम अग्रवाल, भूतपूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, गजेंद्र केडिया, रमेश केडिया, सुनील गोयनका, विजय केडिया, सतिश गोयनका उपस्थित थे.
इस दोैरान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ.रवि खेतान के हाथों उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को पुरस्कार बांटे गए. इनमें बेस्ट कार्यकर्ता का पुरस्कार आयोजन समिति के संजय नांगलिया को प्रदान किया गया. इसके अलावा सतिश गोयनका, सतिश राजपुरिया, राजेश मित्तल, अजय चौधरी, सचिन मित्तल, अमित अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, पंकज चौधरी, विजय अग्रवाल, विजय केडिया, रक्षा झुनझुनवाला, अरुणा अग्रवाल, कांता अग्रवाल, कोमल अग्रवाल को भी पुरस्कृत किया गया. आरती पश्चात संजय नांगलिया ने अग्रसेन जयंती के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा अध्यक्ष डॉ.रवि खेतान ने भी समाजबंधुओं को मार्गदर्शन किया. इसी तरह अग्रवाल सखी मंच की अध्यक्षा कोमल अग्रवाल के हाथों सभी महिला सदस्यों को स्मृति चिन्ह दिये गए. इस समय रामदेव अग्रवाल व्दारा प्रसाद भोज का आयोजन किया गया था.
यहां बता दें कि महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान 2 अक्तूबर को पुरुषों के लिए पासिंग द हेड, मटकी फोड, बॉक्स क्रिकेट मैच, 3 अक्तूबर को 5 वर्ष के बच्चों के लिए ट्राइसिकल रेस, निंबु रेस, स्लो साइकिल, रस्सीकुद, महिलाओं के लिए टीकली लगाओ, पुरुषो के लिए गिल्ली दंडा, विवाहित जोडों के लिए तीन टांग की रेस, पोता रेस, महिलाओं के लिए लगोरी, सभी के लिए रिले रेस, 4 अक्तूबर को व्यंजन स्पर्धा, मोबाइल कवर, बैग डेकोरेशन,6 अक्तूबर को ज्वेलरी बनाओ स्पर्धा, फूलों की रंगोली स्पर्धा व मेकअप स्पर्धा का आयोजन किया गया था. संचालन अमित अग्रवाल ने किया. आभार राजेश गुप्ता ने माना.

आनंद मेला का किया गया आयोजन

महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव अग्रसेन भवन में बुधवार की शाम आनंद मेला का आयोजन किया गया. इस दोैरान फुड जोन व गेम जोन का आयोजन हुआ. आनंद मेले विशेष सहभाग मिना केडिया, अर्चना मित्तल, पंकज चौधरी, पियुष गोयनका का रहा. वहीं आनंद मेले के सफल आयोजन के लिए प्रतिक अग्रवाल, यश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, प्रतिक दिपक अग्रवाल, संकेत गोयनका ने विशेष प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button