अमरावती को पिछले 62 साल से नहीं मिला कोई केंद्रीय मंत्री पद
केवल डॉ. पंजाबराव देशमुख हुए थे केंद्रीय कृषि मंत्री
अमरावती/दि. 1– राज्य अथवा देश की राजनीति में अमरावती जिला अव्वल रहा है. देश के पहले कृषि मंत्री अमरावती के डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख बने थे. 1951 से 1962 की कालावधि में डॉ. पंजाबराव देशमुख इस पद पर विराजमान थे. तब से अब तक अमरावती संसदीय क्षेत्र के किसी भी सांसद को केंद्रीय मंत्री पद नहीं मिला है. करीबन 62 साल बितने के बावजूद अमरावती को केंद्रीय मंत्रीमंडल में स्थान नहीं मिला है.
अमरावती किसी समय ‘ताई’ के जिले के रुप में विख्यात था. देश को अमरावती ने प्रतिभा पाटिल के रुप में पहली महिला राष्ट्रपति दी है. रिपाइं के नेता रा. सू. गवई भी केरल और बिहार के राज्यपाल के रुप में विराजमान रह चुके है. राष्ट्रपति, राज्यपाल ऐसे महत्व के पदो पर अमरावती के नेतृत्व ने अपनी छाप छोडी है. लेकिन 1962 से 2024 के दौरान डॉ. पंजाबराव देशमुख को छोडकर अन्य किसी भी नेता को केंद्रीय मंत्रीमंडल में स्थान नहीं मिला है. डॉ. पंजाबराव देशमुख ने 1951, 1962 और 1965 के लोकसभा चुनाव लडे है. देश के कृषि मंत्री के रुप में प्रशंसनीय काम कर किसानों के जीवन में आमुलाग्र बदलाव करने के लिए योजना को अमल में लाया और आवश्यक उचित निर्णय भी लिए. डॉ. पंजाबराव देशमुख में दिल्ली में 1960 में विश्वस्तरीय कृषि प्रदर्शनी भी आयोजित की थी. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रदर्शनी पर दखल ली गई थी. 1965 में डॉ. पंजाबराव देशमुख का निधन हो गया. पश्चात अमरावती के किसी भी नेता को केंद्रीय मंत्री पद की लॉटरी नहीं लगी, यह विशेष. इस कारण आगामी समय में डॉ. पंजाबराव देशमुख के स्थान पर कौन केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल हो सकता है, इस ओर सभी की नजर है.
* अमरावती संसदीय क्षेत्र का इन नेताओं ने किया प्रतिनिधित्व
1) डॉ. पंजाबराव देशमुख (कांग्रेस) 1951
2) कृष्णराव देशमुख (कांग्रेस) 1957
3) डॉ. पंजाबराव देशमुख (कांग्रेस) 1962
4) डॉ. पंजाबराव देशमुख (कांग्रेस) 1965
5) विमलबाई पंजाबराव देशमुख (कांग्रेस) 1967
6) के. जी. देशमुख (कांग्रेस) 1971
7) नाना महादेव बोंडे (कांग्रेस) 1977
8) उषाताई चौधरी (कांग्रेस) 1980
9) उषाताई चौधरी (कांग्रेस) 1984
10) सुदाम देशमुख (भाकपा) 1989
11) प्रतिभा पाटिल (कांग्रेस) 1991
12) अनंतराव गुढे (शिवसेना) 1996
13) रा. सू. गवई (रिपाइं) 1998
14) अनंतराव गुढे (शिवसेना) 1999
15) अनंतराव गुढे (शिवसेना) 2004
16) आनंदराव अडसूल (शिवसेना) 2009
17) आनंदराव अडसूल (शिवसेना) 2014
18) नवनीत राणा (निर्दलीय)