अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती पहुंची संत कंवरराम साहिब की सुपुत्री

ईश्वरीदेवीजी का हुआ जल्लोशपूर्ण स्वागत

* गाजे-बाजे के साथ कंवरनगर चौक पर की गई अगुवानी
* स्कूटर रैली के जरिये संत कंवरधाम ले जाया गया
* 28 को साईं राजेशलाल के गद्दीनशीनी कार्यक्रम में होंगी शरीक
* 1 मई तक संत कंवरधाम में रहेगा निवास
* श्रद्धालुओं में संतपुत्री के दर्शन हेतु भारी उत्साह
अमरावती 21 अप्रैल– सिंध-हिंद के सरताज अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की सुपुत्री ईश्वरीदेवी निहलानी का आज शुक्रवार 22 अप्रैल की दोपहर नागपुर से सडक मार्ग के जरिये अमरावती आगमन हुआ. इस समय संत सुपुत्री ईश्वरीदेवीजी का स्थानीय कंवरनगर चौक में जल्लोशपूर्ण स्वागत किया गया और उन्हें सर्वप्रथम बाबा हरदासराम सोसायटी स्थित पूज्य डेवरी साहब ले जाया गया. जहां पर उन्होंने अपने संत पिता की अंतिम स्मृतियों का दर्शन किया. जिसके उपरांत उन्हें स्कुटर रैली के जरिये समीपस्थ भानखेडा मार्ग स्थित जरवार की पावन भूमि पर साकार होने जा रहे संत कंवरराम धाम ले जाया गया.
बता दें कि, आगामी 28 अप्रैल को संत कंवरधाम में संतश्री के प्रपौत्र साईं राजेशलाल की गद्दीनशीनी का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें हिस्सा लेने हेतु अमर शहीद संत कंवरराम की सुपुत्री ईश्वरीदेवी निहलानी का अमरावती आगमन हुआ है. कोलकाता निवासी संत सुपुत्री ईश्वरीदेवीजी का शुक्रवार 22 अप्रैल को अपरान्ह 1 बजे नागपुर से अमरावती आगमन हुआ. इस समय कंवरनगर चौक पर संतश्री के वंशज साईं जशनलाल साहिब, साईं सर्वानंद साहिब, साईं राजेशलाल साहिब, साईं धीरजलाल सहित वझ्झर आश्रम के संचालक शंकरबाबा पापलकर, प्रा. बाबा राउत, भाजपा व्यापारी आघाडी के पश्चिम विदर्भ सहसंपर्क प्रमुख आत्माराम पुरसवानी, पूर्व पार्षद प्रा. प्रशांत वानखडे, सुदामचंद तलडा, अर्जून चांदवानी, सुनील अडवानी, गिरीश नारायण, संजय शादी, नानक झांबानी, दीपक मोरडिया, राहुल बजाज, सुभाष बख्तार, रोमा बजाज, नेहा धामेचा, सरला कोटवानी, रिता हरवानी, उषा हरवानी, अनिता गगलानी, खुशी कुकरेजा, मंजू अडवानी, आशा मखवानी, आशा नानवानी, ज्योती बतरा, आयुषी बुधलानी, रश्मी राजवानी, जुम्मनलाल बजाज, राजेश तरडेजा, विनोद जगी, चंदनलाल गेमनानी, राजू राजदेव सहित पूज्य पंचायत कंवरनगर एवं कंवरधाम ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों द्वारा संतश्री की सुपुत्री ईश्वरीदेवीजी की भावपूर्ण अगवानी की गई और उनका आशिर्वाद प्राप्त किया गया. इस समय श्रद्धालुओं में संत सुपुत्री ईश्वरीदेवीजी का स्वागत करने और उनका दर्शन करने के साथ ही उनका आशिर्वाद प्राप्त करने को लेकर विशेष उत्साह दिखाई दिया. बता दें कि, संत सुपुत्री ईश्वरीदेवीजी आगामी 1 मई तक अमरावती शहर में रहेगी और इस दौरान उनका निवास संत कंवरधाम मेंं ही रहेगा.

Related Articles

Back to top button