अमरावती

अमरावती मंडल दीपावली विशेषांक का भव्य विमोचन समारोह कल

सांसद डॉ. अनिल बोंडे और मान्यवरों की उपस्थिति

होटल ग्रैंड महफिल के रुबी हॉल में आयोजन
अमरावती के दीपस्तंभों का सम्मान होगा                                                अमरावती मंडल परिवार अतिथियों का स्वागत करने आतुर
अमरावती दि.28- संभाग के अग्रणी समाचार पत्र अमरावती मंडल के इस बार के दीपावली अंक का भव्य विमोचन समारोह कल शनिवार 29 अक्तूबर को दोपहर 4 बजे कैम्प स्थित होटल ग्रैंड महफिल के रुबी हॉल में होने जा रहा है. समारोह की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे करेंगे. प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री और विधायक एड. यशोमति ठाकूर एवं ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल कडू, जानेमाने उद्यमी संजय जाधव, गोविंदा असोसिएट के संचालक सुभाष तलडा, सूचना व जनसंपर्क उपसंचालक हर्षवर्धन पवार गणमान्य अतिथि होंगे. अमरावती मंडल परिवार अपने सम्माननीय अतिथियों की आवभगत के लिए आतुर है. ऐसे ही अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल व प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल ने सभी निमंत्रितों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है. उल्लेखनीय है कि अमरावती मंडल गत ढाई दशक से सतत दीपावली विशेषांक का प्रकाशन करता आया है. उसके अंक की देशभर में सराहना होती रही है. साहित्य जगत में भी अमरावती मंडल के दीपोत्सव विशेषांक की आतुरता से राह देखी जाती है. इस बार भी भारतवर्ष के अनेक मान्यवरों की साहित्य रचनाएं अंक में समाहित है.
* सेवाव्रतियों को समर्पित
करीब 250 पेज के विशेषांक अमरावती जिले के विभिन्न क्षेत्र के सेवाव्रतियों को समर्पित कहा जा सकता है. उन्हें दीपस्तंभ की संज्ञा आदरपूर्वक दी गई है. इन दीपस्तंभ हस्तियों का सम्मान भी विमोचन समारोह में किया जाएगा. अंबानगरी की धर्म अध्यात्म, स्वास्थ्य, उद्यम, समाजसेवक, शिक्षा, राजनीति और प्रेरणादायी व्यक्तित्व अंतर्गत विभिन्न मान्यवरों के साक्षात्कार और कार्यों की जानकारी एवं व्यक्तित्व का परिचय देने का प्रयत्न विशेषांक में किया गया है. इन संस्था और विभूतियों में प.पू. जीतेन्द्रनाथ महाराज, कौंडण्यपुर पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य जी महाराज (श्री समर्थ माऊली सरकार), डॉ. संतोष महाराज नवलानी, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, शिक्षाविद् प्रवीण पोटे पाटील, आसीफ हुसैन, डॉ. माधुरी चेंडके, पद्मश्री डॉ. रवीन्द्र कोल्हे, विधायक बच्चू कडू, समाजसेवी एड.आर.बी. अटल, डॉ. हेमंत मुरके, विनय बोथरा, डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. श्याम राठी, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. अविनाश चौधरी, उद्यमी संजय जाधव, गोपाल मुंधडा, अमर बालकृष्ण, सुभाष तलडा, नितिन गभणे, शैलेश वानखडे, समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, महेन्द्र भुतड़ा, मनोज राठी, भूषण सायंके, शुभम सायंके, नानक राम रोटी ट्रस्ट, क्रिकेटर जीतेश शर्मा का समावेश है. इसके अतिरिक्त अमरावती और परिसर के लेखक, कवियों की ताजातरीन रचनाओं को भी अंक में स्थान दिया गया है. राष्ट्रीय ख्याति के कई कलमनवीस की रचनाएं भी अंक में शामिल है. मुख पृष्ठ अत्यंत आकर्षक बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button