अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में ‘लखपति’ हुआ कोरोना

संक्रमितों की संख्या हुई 1 लाख के पार

* आज स्थिति और विस्फोटक, 611 पॉजीटीव मिले

अमरावती/दि.22- आज अमरावती जिले में कोविड संक्रमण को लेकर हालात पहले की तुलना में कुछ और अधिक विस्फोटक कहे जा सकते है. क्योेंकि विगत 24 घंटे के दौरान जिले में 611 पॉजीटीव मरीज पाये गये है. इसके साथ ही जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या ने 1 लाख के स्तर को पार कर लिया है और अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 480 पर जा पहुंची है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, कोविड वायरस अमरावती जिले में लखपती हो गया है.
वहीं विगत 24 घंटे के दौरान 611 नये संक्रमित मरीज पाये जाने के साथ ही जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 2 हजार 828 हो गई है. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में मनपा क्षेत्र के 1 हजार 831 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 997 मरीजों का समावेश है. इनमें से 61 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 1 हजार 788 व ग्रामीण क्षेत्र में 979 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, विगत 24 घंटे के दौरान 201 मरीज कोविड मुक्त हुए.

* पॉजीटिविटी रेट 30.00 व रिकवरी रेट 95.59 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 2 हजार 37 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से रिकॉर्ड 30.00 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. यह इस समय का सर्वाधिक पॉजीटीविटी रेट है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण घटकर 95.59 फीसद के स्तर पर जा पहुंचा है.

* संभाग में 1,964 पॉजीटीव, 869 हुए कोविड मुक्त, 2 मौतें
विगत 24 घंटे के दौरान जहां समूचे संभाग में 1 हजार 964 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 429, यवतमाल के 309, बुलडाणा के 423 व वाशिम के 192 मरीजों का समावेश है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, बीते 24 घंटे के दौरान संभाग में 869 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 246, यवतमाल के 134, बुलढाणा के 215 व वाशिम के 67 व्यक्तियों का समावेश रहा. इसके अलावा विगत 24 घंटे के दौरान संभाग के अकोला जिले में कोविड संक्रमण की वजह से 2 संक्रमितों की मौत हुई है. संभाग में अब तक 3 लाख 72 हजार 833 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 57 हजार 37 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 909 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 602, अकोला के 1 हजार 436, यवतमाल के 1 हजार 789, बुलडाणा के 678, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button