अमरावती

अमरावती विभाग के वाहकों को ठाणे में इस्तेमाल पुरानी ईटीआई दी गई

अमरावती/दि.27- महाराष्ट्र परिवहन राज्य महामंडल के अमरावती विभाग को ठाणे एसटी डिपो के वाहकों व्दारा इस्तेमाल की गई पुरानी 80 ईटीआई दी गई है. जबकि एंड्राइड मशीन एसटी वाहकों को मिली है. विशेष यानी नए 1017 एंड्राइड मशीन की मांग अमरावती विभाग से रहते ऐसी स्थिति है. रापनि की एसटी बसेस की टिकट यंत्रणा बार-बार चरमरा जाती है. एक निजी कंपनी की तरफ से ईटीआई मशीन की आपूर्ति की गई थी. अनेक सालों से यह मशीन अपडेट न किए जाने से स्क्रीन बंद होना, टिकट न मिलना जैसी अनेक समस्या हो रही है. परिणामस्वरुप आवश्यकता पडने पर टिकट के ट्रे लेकर वाहक काम करते हैं. कुछ मशीन की बैटरी की समस्या रहने से चलती बस में मशीन पूरा समय चार्जिंग करनी पडती है. इससे परेशान होकर मशीन दुरुस्ती के लिए अपना जुगाड लगाकर मशीन चार्जिंग करने का प्रयास किया. लेकिन पिछले अनेक साल से इस्तेमाल में रही मशीन अब एसटी की टिकट यंत्रणा के लिए पूरक न रहने की बात स्पष्ट हुई है. अमरावती विभाग में बढते तनाव को ध्यान में रखते हुए दो दिन पूर्व ही ठाणे विभाग की पुरानी 80 ईटीआई टिकट मशीन अमरावती विभाग को प्राप्त हुई. पर्यायी व्यवस्था के तौर पर यह मशीन प्राप्त होने के बाद एसटी प्रशासन की तरफ से भले ही कही जाती हो, फिर भी नई एंड्राइड टिकट मशीन ठाणे को दी गई है. विभाग को प्राप्त पुरानी 80 ईटीआई मशीन में से पहले चरण में 50 मशीन पहुंची. प्रत्येकी 15 अमरावती और बडनेरा डिपो को तथा दर्यापुर 10, चांदूर बाजार और मोर्शी डिपो को प्रत्येकी 5 उपलब्ध कर देने की जानकारी एसटी प्रशासन ने दी है.

* जल्द नई मशीन होगी उपलब्ध
ईटीआई मशीन में आई खराबी को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ स्तर पर नई 1017 एंड्राइड मशीन की मांग की गई है. अब तक यह नई मशीन उपलब्ध नहीं हुई है. आगामी कुछ दिनों में नई एंड्राइड टिकट मशीन उपलब्ध होने वाली है.
– नीलेश बेलसरे,
विभाग नियंत्रक

Related Articles

Back to top button