अमरावती

अयोध्या हेतु रवाना हुए प.पू. जीतेंद्रनाथ महाराज

तीर्थस्थलों की पवित्र मिट्टी व पवित्र जल अपने साथ लेकर की यात्रा शुरू

प्रतिनिधि/दि.३

अमरावती -आगामी ५ अगस्त को उत्तर प्रदेश के श्री अयोध्याधाम में रामजन्मभूमि स्थल पर बनने जा रहे श्री राममंदिर का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें उपस्थित रहने हेतु श्री रामजन्मभूमि न्यास द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय के जरिये निमंत्रण भेजे जाने पश्चात अंजनगांव सूर्जी स्थित श्री देवनाथ मठ के पीठाधीश्वर पपू आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराज गत रोज अयोध्या हेतु रवाना हुए है. इस समय आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराज के हाथों राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की कर्मभूमि गुरूकूंज मोझरी एवं शक्तिपीठ माने जाते श्री क्षेत्र नेरqपगलाई की पवित्र मिट्टी तथा जगतजननी मां रूख्मिनी का मायका कहे जाते कौंडण्यपूर के पवित्र जल को अयोध्या हेतु भिजवाया गया है. इस पवित्र जल व मिट्टी को राम मंदिर के शिलान्यास अवसर पर मंदिर की नीव में अर्पित किया जायेगा. बता दें कि, अयोध्या के लिए रवाना हुए पपू जीतेंद्रनाथ महाराज जब नांदगांव पेठ होकर गुजर रहे थे तो यहां पर विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जंगी स्वागत किया गया और उन्हें कौंडण्यपूर का पवित्र जल तांबे के कलश में सौंपा गया. साथ ही राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के पावनपद स्पर्श से पवित्र हुए गुरूकूंज मोझरी आश्रम सहित नेरपिंगलाई स्थित पिंगलादेवी गढ की पवित्र मिट्टी का कलश भी सौंपा गया. इस समय पपू आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराज ने सभी रामभक्तों की भावनाओं का आदर करते हुए कहा कि, वे अमरावती जिले एवं विदर्भ सहित समूचे महाराष्ट्र में रहनेवाले रामभक्तों के प्रतिनिधि के तौर पर अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में उपस्थित होने जा रहे है और वहां पर उनके सुपुर्द किये गये पवित्र जल व मिट्टी को प्रस्तावित राम मंदिर की नीव में डाला जायेगा. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रूपेश राउत व सत्यजीत राठोड, गौरक्षा प्रांत प्रमुख विजय शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सदभावना प्रमुख दिनकर सुंदरकर, बजरंग दल के विभाग संयोजक संतोषसिंह गहरवाल, पिंगलादेवी संस्थान के अध्यक्ष विनीत काकोडे व आशिष मारूडकर सहित दीपक नागपुरे, रामकिशोर कोठार, कन्हैय्या गहरवार, अक्षय आवारे, गणेश फुसे, रोशन बोकडे, अनिल हिवे, मंगेश मारूडकर, पदमाकर पाकोडे, मोहन देशमुख, अजीत जोशी, राकेश मोगरकर, करण शर्मा, राम जोशी, शेखर रोंघे, स्वप्नील लकडे, सुमित राउत आदि सहित अनेकों रामभक्त उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button