अमरावतीमुख्य समाचार

आक्षेप युक्त पोस्ट करने पर होगी कडी कार्रवाई

सिटी कोतवाली पुलिस थाने में वॉटस्ग्रुप एडमिन के साथ विशेष बैठक

अमरावती/ दि.27 – वॉटस्एप जैसे सोशल मीडिया पर समाज में तेढ निर्माण करने वाले पोस्ट न करे, इसका गंभीर परिणाम हो सकता है, अगर आक्षेप युक्त पोस्ट किया जाता है तो ग्रुप एडमिन के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी, ऐसी चेतावनी सिटी कोतवाली पुलिस थाने में आयोजित वॉटस्गु्रप एडमिन की विशेष बैठक में दी गई.
इस बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में परिमंडल के पुलिस उपायुक्त, राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली के पुलिस निरीक्षक, सायबर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे. कोतवाली पुलिस थाना परिक्षेत्र में कार्यरत वॉटस्एप ग्रुप के 25 से 30 प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस दौरान विस्तृत चर्चा करते हुए उनकी समस्या जानी. इसके साथ ही उनके संदेह का निराकरण किया गया. इसी तरह उन्हें सोशल मीडिया का उपयोग करते समय समाज में तेढ निर्माण करने वाले या पोस्ट के कारण गंभीर परिणाम हो सकता है या संभावना है, ऐसी पोस्ट तैयार न करे और फारवर्ड न करे, इतना ही नहीं तो लाईक व कमेंट भी न करे, ऐसी सूचना दी गई. आक्षेपयुक्त पोस्ट पर सायबर पुलिस की विशेष नजर है, ऐसे गु्रप एडमिन के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. इसी तरह वॉटस् एप ग्रुप पर आक्षेपयुक्त पोस्ट आने पर इसकी तत्काल पुलिस थाने में जानकारी देने े की सलाह दी गई. इसी तरह कानून व सुव्यवस्था की समस्या न हो, ऐसी कोई भी पोस्ट वॉटस्एप या फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर प्रसारित न की जाए, ऐसी सूचना सभी को दी गई. सिटी कोतवाली में आयोजित बैठक में ऑटोडिल, कॉटन मार्केट, गुलशन टॉवर मार्केट, मोबाइल शॉप मार्केट, होलसेल मेडिकल, व्यापारी मित्रमंडल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, स्पेअर पार्ट डिल एसोसिएशन, किराना एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, खत्री मार्केट, लढ्ढा मार्केट, जोशी मार्केट, तखतमल मार्केट आदि जगह के 22 ग्रुप एडमिन और अन्य 10 ग्रुप मेंबर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button