* अन्य 6 स्थानों पर दूसरे दिन भी निरंक
* जिले में विधानसभा चुनाव हेतु परचे खरीदना जारी
अमरावती/ दि. 23 – 20 नवंबर के विधानसभा चुनाव हेतु मंगलवार से शुरू हुआ नामांकन का काम बुधवार को भी जोर नहीं पकड सका. जिले के 8 में से केवल बडनेरा तथा मेलघाट क्षेत्र से ही निर्दलीयों द्बारा नामांकन दायर किए जाने के समाचार हैं. बडनेरा से राहुल मोहोड ने परचा दाखिल किया है. मेलघाट से राजाराम भुर्याजी भिलावेकर मैदान में उतरे हैं. वही अन्य स्थानों से नामांकन की खरीदी अभी शुरू हैं. आज 171 उम्मीदवारों ने 309 परचों की खरीदी की. उल्लेखनीय है कि विविध दलों की उम्मीदवारों की सूची घोषित होने का सिलसिला बढ गया है. सत्तारूढ महायुति के दोनों बडे घटक दल शिवसेना और राकांपा ने 38-38 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं. दो दिनों में 353 लोगों ने 632 परचे खरीदे हैं.
* कल से नामांकन की ध्ाूम
कल गुरूवार को नामांकन दाखिल करने का काम तेज होने की संभावना राजनीतिक जानकारों ने व्यक्त की. उन्हाेंंने बताया कि प्रमुख दलों के प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन के साथ परचा दाखिल करने तहसील व एसडीओ कार्यालय पहुंचेंगे.
अमरावती 13 ने 23 फार्म
अचलपुर 23 ने 53 फार्म
दर्यापुर 33 ने 53 फार्म
धामणगांव रेलवे 9 ने 18 फार्म
तिवसा 40 ने 68 फार्म
बडनेरा 17 ने 23 फार्म
मोर्शी 20 ने 36 फार्म
मेलघाट 16 ने 33 फार्म
————
171 ने 309